Land-For-Job : लैंड फॉर जॉब स्कैम में फंसे लालू प्रसाद यादव से आज सीबीआई पूछताछ कर रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीबीआई की टीम आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास पर पहुंची है. आपको बता दें कि जमीन के बदले नौकरी घोटाले के केस में देश की जांच एजेंसी सीबीआई आज लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करने पहुंची है. क्योंकि लालू प्रसाद यादव इन दिनों अपने बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं, इसलिए सीबीआई मीसा भारती के आवास पर ही पहुंची है. आपको बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी से पटना में पूछताछ की थी. केस में लालू यादव के साथ उनकी बेटी मीसा भारती का नाम भी शामिल है. आपको बता दें कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य अभी खराब चल रहा है. लालू यादव ने पिछले दिनों अपनी किडनी ट्रांसप्लांट कराई है.
क्या है जमीन के बदले नौकरी केस
दरअसल, ये बात 2004 - 2009 के बीच की है, जब लालू प्रसाद यादव कांग्रेस नीत यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे. आरोप है कि लालू यादव के कार्यकाल में रेलवे में भर्ती के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ था. आरोप है कि इस दौरान सरकार नौकरी लगवाने के नाम पर आवेदकों से जमीन व भूखंड लिए गए थे. सीबीआई ने इस केस में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादल और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है. इस क्रम में सीबीआई आज लालू यादव से पूछताछ कर रही है.
सीबीआई ने लालू समेत इनको बनाया आरोपी
सीबीआई ने इस केस में 10 अक्टूबर 2022 को आरोप पत्र दाखिल किया था. इसमें सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया है. सीबीआई का कहना है कि लालू, राबड़ी और मीसा ने हेमा यादव के पक्ष में दस्तावेज तैयार कर जमीनों के उनके नाम पर ट्रांसफर कराया था.
HIGHLIGHTS
- लैंड फॉर जॉब स्कैम में फंसे लालू प्रसाद यादव से आज सीबीआई पूछताछ कर रही है
- सीबीआई की टीम लालू प्रसाद यादव के बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास पर पहुंची है
- लालू प्रसाद यादव इन दिनों अपने बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं