Advertisment

जाफराबाद, सीलमपुर में उपद्रवियों ने DTC बसों में की तोड़फोड़ और आगजनी

जाफराबाद, सीलमपुर में उपद्रवियों ने DTC बसों में की तोड़फोड़ और आगजनी

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
जाफराबाद, सीलमपुर में उपद्रवियों ने DTC बसों में की तोड़फोड़ और आगजनी

सीलमपुर, जाफराबाद में हिंसक झड़प( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में भी बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. उपद्रवियों की मांग है कि भेदभाव वाले संविधान विरोधी नये नागरिकता कानून को वापस लिया जाए. इस दौरान जमकर बवाल हो रहा है. गाड़ियों के शीशे तोड़े जा रहे हैं. इसी के साथ जाफराबाजद में भी लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किए हैं.

सूत्रों के अनुसार, भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रदर्शन करना पड़ा है, पुलिस ने कई जगहों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं. उपद्रवियों ने डीटीसी को अपना निशाना बनाया है. हालांकि पुलिस ऑपरेशन शुरू कर चुकी है.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा को पछाड़ना चाहते हैं वेस्‍टइंडीज के शाई होप, जानें आंकड़े

भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोले दाग रही है. प्रदर्शन के कारण सीलमपुर से जाफराबाद सड़क को बंद कर दिया गया है. भीड ने कई बसों मे तोड़फोड़ की. पुलिस ने पूरे इलाकों के घेरकर ऑपेरशन शुरू दिया है. विरोध प्रदर्शन के चलते सीलमपुर, जफरबाद, मौजपुर-बाबरपुर के मेट्रो स्टेशन को एहतियातन बंद कर दिया गया है. इन मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो नहीं रूक रही है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Police Protest DTC Buses tear gas Seelampur Zafarabad
Advertisment
Advertisment
Advertisment