दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्लीवासियों को केजरीवाल सरकार ने फ्री वाई फाई देने का ऐलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा , '11,000 वाईफाई हॉटस्पॉट स्थापित किए जाएंगे. बस स्टॉप पर 4000, मार्केट्स में 7000.' उन्होंने ये भी बताया कि पहली बार में 100 हॉटस्पॉट का उद्घाटन 16 दिसंबर का किया जाएगा. वहीं इस योजना पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
दिल्ली सीएम ने आगे बताया, 'इसके बाद हर हफ्ते 500 वाईफाई हॉस्पॉट लगाएं जाएंगे और 6 महीने के अंदर 11,000 हॉटस्पॉट स्थापित किए जाएंगे.'
बता दें कि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में फ्री वाई-फाई देने का वादा किया था. अब उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के पहले पूरा करने का वादा कर रहे हैं.