दिल्ली सामूहिक रेप कांड: पीड़ित परिवार से मिलकर बोले केजरीवाल - मामले की हो न्यायिक जांच

बुधवार को राहुल गांधी के बाद दिल्ली से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. यहां केजरीवाल को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
arvind kejriwal

अरविंद केजरीवाल ( Photo Credit : File Photo )

Advertisment

दिल्ली कैंट के नांगल गांव में कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म के बाद 9 साल की बच्ची की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार करने का मामला सियासी रंग ले चुका है. बुधवार को राहुल गांधी के बाद दिल्ली से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. यहां केजरीवाल को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा. कुछ लोगों ने अरविंद केजरीवाल का विरोध किया. हालांकि विरोध के बीच ही अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की.  इसके साथ ही पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की. 

बुधवार को जब केजरीवाल पीड़ित परिवार से मिलने गए तो कुछ लोगों ने उनका विरोध किया. लेकिन वो मंच पर पहुंच गए. खबर है कि मंच से उतरने के दौरान वो गिर पड़े. बाद में उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने संभाला. इसके बाद केजरीवाल गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए. 

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पीड़िता के माता-पिता से मिला. उनके नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती लेकिन दिल्ली सरकार उन्हें 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी. हम मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देंगे और शीर्ष वकीलों को नियुक्त करेंगे ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिले.

इससे पहले बुधवार सुबह यानी आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इससे पहले मंगलवार को भी पीड़ित बच्ची के परिजनों से मिलने कई पार्टी के नेता पहुंचे थे.  कांग्रेस नेता राहुल गांधी नांगल गांव पहुंचे. वहां पर वो पीड़ित परिवार से मिले और पूरी घटनाक्रम के बारे में जाना. उन्हें इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया. 

इसे भी पढ़ें: गैंगरेप के बाद हत्या मामला: बच्ची के परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

बता दें कि दिल्ली कैंट इलाके में रविवार को 9 साल की बच्ची की मौत की खबर सामने आई थी. परिवार वालों का आरोप है कि बच्ची का रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. फिर उसका अंतिम संस्कार करने की कोशिश की गई. पुलिस ने इस मामले में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. 

HIGHLIGHTS

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे केजरीवाल मंच से गिरे

अरविंद केजरीवाल को विरोध का करना पड़ा सामना

केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal crime in delhi sexual assault
Advertisment
Advertisment
Advertisment