Arvind Kejriwal: दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में बंद अरविंद केजरीवाल आज जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. हालांकि दो जून को उनको कोर्ट के सामने सरेंडर करना होगा. अरविंद केजरीवाल को जमानत उस समय मिली है, जब दिल्ली समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में अरविंद केजरीवाल अब चुनावी अभियान में हिस्सा ले सकेंगे और पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में रैली और सभाएं कर सकेंगे. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को कुछ शर्तों के आधार पर जमानत दी है, जिनका उनको पालन करना होगा.
वहीं, अरविंद केजरील के जेल से बाहर आने पर आम आदमी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में भारी खुशी और उत्साह का माहौल है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने पर आप कार्यकर्ताओं ने ढोल नंगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया और एक दूसरे को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.
जेल से बाहर आते ही अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनसे तानाशाही के खिलाफ लड़ाई जारी रखने में उनका सहयोग करने की अपील की.
दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल अपने आवास पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारा देश 4,000 साल से भी पुराना है. लेकिन जब भी किसी ने इस देश पर तानाशाही करने की कोशिश की, लोगों ने उसे बर्दाश्त नहीं किया. आज देश तानाशाही के दौर से गुजर रहा है.
मैं उसके खिलाफ संघर्ष कर रहा हूं लेकिन 140 करोड़ लोगों को एक साथ मिलकर इस तानाशाही को हराना होगा. कल सुबह 11 बजे मैं हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा और दोपहर 1 बजे पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. शाम को मैं दक्षिण दिल्ली में एक रोड शो में हिस्सा लूंगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उनके आवास पहुंचने पर परिवार के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 जून तक अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद उन्हें तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया.
Source : News Nation Bureau