केजरीवाल बोले, हमें कश्मीरी पंडितों को फिर से स्थापित करने के लिए मिलकर काम करना होगा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के हालात को लेकर चिंता व्यक्त की

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
arvind kejriwal

arvind kejriwal( Photo Credit : ani)

Advertisment

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के हालात को लेकर चिंता व्यक्त की. इसे लेकर मंगलवार को एक प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा, जब कश्मीरी पंडित इसके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करते हैं तो उनकी आवाज दबा दी जाती है. इस साल 16 कश्मीरी पंडित मारे गए हैं. मेरी मांग है कि उन्हें उच्च स्तरीय सुरक्षा दी जाए. मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि हमें कश्मीर में उन्हें फिर से स्थापित करने के लिए मिलकर काम करना होगा.  

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में फिर से कश्मीरी पंडितों की हत्या हो रही है क्योंकि वे 1990 के दशक में थे और कोई भी इसे रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहा है. केजरीवाल ने कहा, "अब कश्मीरी पंडितों के साथ वही हो रहा है जो 1990 के दशक में उनके साथ हुआ था. उन्हें उनके घरों, कार्यालयों और सड़कों पर निशाना बनाया जा रहा है और मार डाला जा रहा है. यह मानवता और देश के खिलाफ है और कोई भी इसे रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहा है."  गौरतलब की बीते कई दिनों से कश्मीर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बीते दिनों कश्मीरी पंडितों पर कई हमले हुए. आतंकी चुन-चुनकर कश्मीरी पंडितों को निशाना बना रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal delhi cm arvind kejriwal delhi cm कश्मीरी पंडित
Advertisment
Advertisment
Advertisment