दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने एमसीडी (MCD) चुनाव और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर जमकर बरसे. सीएम केजरीवाल ने कहा, 'ये फंड का रोना रोते रहते हैं. हमने सारे फंड दे दिए, लेकिन अब एमसीडी केंद्र के अधीन आ गई है, अब उनसे लो फंड, सेंटर से ले आओ फंड. अभी भी ये कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे रहे. अभिताभ बच्चन की एक फ़िल्म आई थी दीवार. अमिताभ बच्चन कहता है, मेरे पास धन है दौलत है, बंगला है गाड़ी है... शशि कपूर कहता है मेरे पास मां है. आज बीजेपी वाले धमकी देते हैं कि हमारे पास ईडी है, इनकम टैक्स है सीबीआई है हर जिले में ऑफिस है. दिल्ली की जनता कहती है हमारे पास हमारा बेटा केजरीवाल है.'
सीएम ने कहा, 'दिल्ली में अब चल रहा है कि कभी चुनाव नहीं होंगे, असेम्बली खत्म, फूल यूनियन टेरिटरी बनाएंगे. ये गुंडागर्दी ही तो है. केजरीवाल से नफरत करते करते तुमलोग देश से नफरत कर रहे हो. आप भी कल नहीं रहोगे, मैं भी नहीं रहूंगा, लेकिन आपके बच्चे गाली देंगे कि मेरे बाप ने सदन में खड़े होकर कहा था कि जनतंत्र खत्म कर देना चाहिए देश से'
यह भी पढ़ें: दिल्ली में विधायकों की सैलरी बढ़कर हुई 90 हजार, सिसोदिया ने कही ये बात
सीएम ने कहा, 'ये जबर्दस्ती करना चाह रहे हैं. सबसे कट्टर ईमानदार आदमी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया और भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पा रहे. दुनियाभर में दिल्ली अकेली जगह है, जहां अमीर हो या गरीब सबका इलाज फ्री है. अब धमकी दे रहे हैं कि अगस्त के अंत तक मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लेंगे, क्या यह शक्ल से चोर नजर आते हैं, दिल्ली के 18 लाख बच्चों का भविष्य बनाया है. तुम्हारे 19 राज्य एक तरफ हमारे एक तरफ. गुजरात के 22 नेता आए थे कि पोल खोलकर आएंगे, और कहा कि 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे ना यहां की ना गुजरात जाकर की. ऐसा आदमी जिसने 18 लाख बच्चों का भविष्य बनाया है, उसे गिरफ्तार करोगे. कर लो, पहले भी 22 विधायकों को गिरफ्तार कर चुके हैं. अब कार्यकर्ताओं को भी परेशान कर रहे हैं. ईडी ने 10-10 घण्टे तक हमारे एक कार्यकर्ता को बैठाकर समन किया.'
सीएम केजरीवाल ने कहा, 'मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं कि अपने घर वालों को कह दो और तैयार हो जाओ जेल जाने के लिए. मैं खुद 15 दिन जेल में रह चुका हूं कोई दिक्कत नहीं होती.'
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, '3 देशों की पुलिस में चोर को पकड़ने को लेकर कम्पटीशन आया. पहले अमेरिका की पुलिस आई, फिर यूके की पुलिस आई, फिर BJP वाले आए और उन्होंने बोला पुलिस हम ही हैं. उनसे कहा गया कि चोर को पकड़ो, फिर उन्होंने एक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता को पकड़ रखा है और पीटकर बोल रहे हैं कि बोल मैं चोर हूं. मैं अभी गुजरात से आ रहा था, तब एक आदमी मिला, उसने कहा कि आज के जमाने के तुम सभी भगत सिंह हो, मरने कटने के लिए तैयार रहना.'
सीएम केजरीवाल ने कहा, 'मैं सुन रहा था कि टीवी चैनल के एक एंकर ने फर्जी खबर चालाई तो छतीसगढ़ की पुलिस गिरफ्तार करने आई, गिरफ्तारी होनी चाहिए थी, लेकिन यूपी की पुलिस उसे बचाने पहुंच गई. ऐसे ही पंजाब की पुलिस एक अपराधी को पकड़ने आई थी, उसे दिल्ली की पुलिस बचाने आ गई. क्या हम एक दूसरे से लड़ेंगे.'
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'अभी उदयपुर में एक दर्दनाक घटना घटी, दो लोगों ने एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग कर दिया. हमने इसकी निंदा की. पुलिस को पता चला कि कत्ल करने वाले दो में से एक बीजेपी का निकला. जम्मू में एक आतंकी मिला वो भी बीजेपी का निकला. आप लोग कहते थे कि बीजेपी गुंडे, लफंगे, अपराधी की पार्टी है, अब इसमें आतंकी भी शामिल हो गए हैं. कहीं कोई अपराध हो जाए तो वो BJP दफ्तर में ही मिलेगा.'
HIGHLIGHTS
- अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
- केजरीवाल ने कहा ED, CBI की धमकी देती है BJP