Advertisment

CM केजरीवाल ने योग शिक्षकों से की बातचीत, कहा-एक दिन का बिजनेस नहीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली को निशुल्क योग सिखाने वाले शिक्षकों के साथ बातचीत की. सीएम ने कहा, आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस नहीं है, फिर भी हम योगशाला की विवेचना करने के लिए मिल रहे हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Arvind Kejriwal 1

CM Arvind Kejriwal ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को दिल्ली को निशुल्क योग सिखाने वाले शिक्षकों के साथ बातचीत की. सीएम ने कहा, आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस नहीं है, फिर भी हम योगशाला की विवेचना करने के लिए मिल रहे हैं, इसका मतलब है कि ये हमारे लिए एक दिन का बिजनेस नहीं है. आपलोग से जो चर्चा हुई उसपर हम आगे काम करेंगे. हमें इसे बहुत आगे तक लेकर जाना है. आप लोगों के चेहरे की खुशी को देखकर लग रहा है कि आपको भी अच्छा लग रहा है. आप लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी नहीं हुई, नहीं तो आज आपके यहां बहुत सवाल होते.'

यह भी पढ़ें: दिल्ली में खेल महोत्सव की हुई शुरुआत, खिलाड़ियों को मिलेगा इससे फायदा

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, 'कुछ लोगों ने बताया कि दूसरी पार्टी के लोग आए और दिक्कत की लेकिन आपने अच्छे से हैंडल किया. हमें एक चिंता थी कि हम क्या इसका कोई मॉडल बना पाएंगे, आज वो बन रहा है. सैकड़ों की क्लास को हजारों में लेकर जाएंगे. आज की 30 हजार की संख्या को लाखों में लेकर जाएंगे.'

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'योग बहुत अच्छी विद्या हैं, भारत ने पूरी दुनिया को सिखाया, और आप लोग भी बहुत अच्छा सिखा रहे हैं. दिल्ली एक अर्बन शहर है योग से लोगों की जिंदगी बदली, आज कोई किसी की नहीं सुनता लोगों को योग क्लास में आते हैं तो उन्हें इज्जत मिलती है. आज आप लोगों से बहुत कुछ सीखने को मिला.' 

HIGHLIGHTS

  • अरविंद केजरीवाल ने योग शिक्षकों के साथ की बातचीत
  • अरविंद केजरीवाल यह हमारे लिए एक दिन का बिजनेस नहीं
hindi news Delhi News delhi cm arvind kejriwal Latest Delhi News in Hindi Delhi government Yoga Training Center for Meditation and Yoga Sciences Arvind Kejriwal Pollution arvind kejriwal talks to yoga teachers
Advertisment
Advertisment
Advertisment