Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद आज तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने वाले हैं. वे अपने आवास से निकलने के बाद राजघाट पहुंचे. इसके बाद हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. यहां से वे पार्टी दफ्तर पहुंचे और कार्यकताओं को संबोधित किया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "भगत सिंह ने कहा था कि जब सत्ता तानाशाही बन जाती है, तो जेल जिम्मेदारी बन जाती है...देश को आजाद कराने के लिए भगत सिंह को फांसी दी गई थी. इस बार मैं कब जेल जा रहा हूं, मुझे नहीं पता" वापस आऊंगा...भगत सिंह को फांसी हुई तो मैं भी फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं.'
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says "Bhagat Singh said that when the power becomes a dictatorship, then jail becomes a responsibility...Bhagat Singh was hanged to free the country. This time when I am going to jail, I don't know when I will come back...If Bhagat Singh was… pic.twitter.com/6CiajKkE2Z
— ANI (@ANI) June 2, 2024
सीएम केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव प्रचार के लिए 21 दिन की जमानत दी थी. मैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करता हूं. आज मैं फिर तिहाड़ जेल जा रहा हूं. मैंने इन 21 दिनों में से एक मिनट भी बर्बाद नहीं किया. मैंने सिर्फ AAP के लिए ही नहीं बल्कि विभिन्न पार्टियों के लिए प्रचार किया. मैं मुंबई, हरियाणा, यूपी, झारखंड गया. इस समय AAP महत्वपूर्ण नहीं है, हमारे लिए देश महत्वपूर्ण है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आत्मसमर्पण पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, हम सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 दिन की अंतरिम जमानत देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करते हैं.
उन्होंने बाहर आकर पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपना सहयोग दिया. हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं. आम आदमी पार्टी का कोई भी नेता जेल जाने से डरता नहीं है. केजरीवाल की तबीयत सही न होने के बाद भी जेल जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में अपनी 21 दिन की अंतरिम जमानत पूरी होने के बाद सरेंडर किया. गेट नंबर 1 पर एंट्री हुई.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal and his wife Sunita Kejriwal offer prayers at Hanuman Mandir in Connaught Place.
Arvind Kejriwal will surrender at Tihar Jail later today at the end of his interim bail granted by Supreme Court to campaign for Lok Sabha elections on May 10. He… pic.twitter.com/ZcPuxwr31p
— ANI (@ANI) June 2, 2024
एकता बनाए रखने की अपील
इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी केजरीवाल के आवास पर पहुंचे. उनसे मुलाकात की. केजरीवाल शनिवार को इंडिया ब्लॉक की बैठक में भी शामिल हुए थे. उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ भी मुलाकात की और जेल जाने के बाद एकता बनाए रखने की अपील की. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को चुनाव प्रचार में भाग लेने के लिए 10 मई को अंतरिम जमानत पर रिहा किया था. दो जून को सरेंडर करने को कहा गया था. इस दौरान केजरीवाल जमानत अवधि को सात दिनों के लिए बढ़ाना चाहते थे. मगर उन्हें राहत नहीं मिली.
Source : News Nation Bureau