आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इंडिया गठबंधन के लिए देशभर में चुनाव प्रचार करेंगे. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) और राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक ने रविवार को बताया कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इंडिया गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे और पूरे देश में जाकर वोट मांगेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 15 मई को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडिया का गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
इसके अलावा अरविंद केजरीवाल 16 मई को झारखंड के जमशेदपुर में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. वहीं, अरविंद केजरीवाल महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 17 मई को इंडिया गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
देश के अलग-अलग कोनों में जाकर कर रहे इंडिया गठबंधन का प्रचार
राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने आगे कहा कि, जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है, तब से वह लगातार रात-दिन लोगों के लिए काम कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल इंडिया गठबंधन की जीत को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में वह इंडिया गठबंधन के घटक दलों के लिए देश के अलग-अलग कोनों में जाकर देश की जनता से इंडिया गठबंधन को वोट देकर जिताने की अपील करेंगे.
इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल चाहते हैं कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके राज्य में आकर उनके लिए चुनाव प्रचार करें. हम सब जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता पूरे देश में तेजी से बढ़ती जा रही है. पूरे देश की जनता अरविंद केजरीवाल से प्यार करती है और उनको चुनाव प्रचार करते हुए देखना चाहती है.
विपक्ष सीएम केजरीवाल को रखना चाहती थी प्रचार से दूर
संदीप पाठक ने आगे कहा कि, मोदी सरकार ने अरविंद केजरीवाल को षड्यंत्र करके जेल की सलाखों के पीछे बंद कर दिया था. विपक्ष किसी भी हालत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार से दूर रखना चाहती थी.
संदीप पाठक ने बोला कि, हम सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी है. अब अरविंद केजरीवाल पूरे देश में जाकर लोकसभा चुनाव के बचे हुए चरणों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि अरविंद केजरीवाल के चुनाव प्रचार करने से इंडिया गठबंधन को फायदा पहुंचेगा और 2024 लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी.
Source : News Nation Bureau