Delhi CM Atishi: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जल्द ही सीएम आवास में शिफ्ट होने वाली है. सबसे पहले सोमवार को उनका सामान सीएम आवास पहुंच गया. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास सिविल लाइंस इलाके में स्थिति है. जहां सोमवार को सीएम आतिशी का सामान गाड़ी में भरकर पहुंचा दिया गया. ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री आतिशी भी आज ही सीएम आवास में शिफ्ट हो जाएंगी.
21 सितंबर को ली थी सीएम पद की शपथ
बता दें कि अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आतिशी ने 21 सितंबर को सीएम पद की शपथ ली थी. हालांकि 15 दिन बीत जाने के बाद भी वह अभी तक सीएम आवास में शिफ्ट नहीं हुई. राजनिवास में आयोजित शपथ ग्रहण में आतिशी के अलावा गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन और मुकेश कुमार अहलावत ने मंत्री पद की शपथ ली थी. आतिशी की कैबिनेट में मुकेश कुमार अहलावत नया नाम हैं.
ये भी पढ़ें: Muizzu India Visit: दिल्ली पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, हैदराबाद हाउस में PM मोदी संग की बैठक
शपथ ग्रहण के दो दिन संभाला था कार्यकाल
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शपथ ग्रहण के दो दिन बाद यानी 23 सितंबर को सीएम दफ्तर पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया था. मुख्यमंत्री कार्यालय में आतिशी पूर्व सीएम केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं. इसके बाद बीजेपी ने आतिशी और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. क्योंकि सीएम आतिशी केजरीवाल की कुर्सी के बदल में रखी दूसरी कुर्सी पर बैठी नजर आईं. उन्होंने कहा था कि ये कुर्सी उन्होंने केजरीवाल के लिए खाली रखी है.
ये भी पढ़ें: West Bengal: बीरभूम जिले की कोयला खदान में ब्लास्ट, 7 मजदूरों की मौत, कई घायल
आतिशी दिल्ली की तीसरी और देश की 17वीं महिला सीएम
बता दें कि आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं. उनसे पहले शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर रह चुकी हैं. वहीं वह देश में 17वीं महिला सीएम हैं. इसके साथ ही वह राष्ट्रीय राजधानी में इस शीर्ष पद पर पहुंचने वाली सभी तीन महिलाओं में सबसे कम उम्र की हैं. हालांकि मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी का ये संक्षिप्त कार्यकाल होगा, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने सभी मतभेद भुलाकर मालदीव को दिए विकास के कई तोहफे, नतमस्तक हुए मुइज्जू
केजरीवाल ने पिछले सप्ताह खाली किया था सीएम आवास
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को सीएम आवास खाली कर दिया था. उसके बाद वह लुटियंस जोन में मंडी हाउस के पास फिरोजशाह रोड पर स्थिर बंगला नंबर 5 में शिफ्ट हो गए. ये बंगला पहले आप सांसद अशोक मित्तल को अलॉट किया गया था.