Advertisment

दिल्ली: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1141 नए मामले, 139 मरीजों की मौत

देश की राजधानी में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1141 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 139 मरीजों की मौत हुई है. साथ ही दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 15,000 से कम हो गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
corona

दिल्ली: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1141 नए मामले( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश की राजधानी में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1141 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 139 मरीजों की मौत हुई है. साथ ही दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 15,000 से कम हो गई है. चार अप्रैल के बाद सबसे कम है. कोरोना का रिकवरी रेट 97.29 प्रतिशत और एक्टिव मरीज 1.02 फीसदी हैं. अबतक कोरोना के 14,23,690 कुल मामले हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 2799 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर चले गए हैं, जबकि अब तक 13,85,158 मरीज ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 139 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है, जबकि अब तक कोरोना से 23,951 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी कोरोना के 14,581 एक्टिव मामले मौजूद हैं. पिछले 24 घंटों में कोविड के 71,853 टेस्ट हुए, जबकि अब तक हुए कुल 1,90,81,127 टेस्ट हो चुके हैं.

दिल्ली में 31 मई से चरणबद्ध तरीके से अनलॉक प्रक्रिया शुरू होगी : केजरीवाल

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले कुछ कम होते दिख रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में क्रमबद्ध तरीके से दिल्ली को अनलॉक करने का फैसला लिया गया है. राजधानी में 20 अप्रैल से सख्त लॉकडाउन लगाया गया था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि 31 मई सोमवार सुबह से दिल्ली में फैक्ट्रियों को खोल दिया जाएगा और इसके साथ ही निर्माण कार्य (कंस्ट्रक्शन) भी शुरू हो जाएंगे.

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, जो डीडीएमए के अध्यक्ष भी हैं, के साथ एक बैठक के बाद, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि समय आ गया है, जब लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया शुरू करने की आवश्यकता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्ली के लोगों ने इस कोविड महामारी के दौरान और एक महीने के लॉकडाउन के कारण भी बहुत कुछ झेला है.

उन्होंने कहा कि जो मजदूर और दैनिक वेतन भोगी के रूप में काम कर रहे हैं, उनकी आजीविका चली गई है और यह निर्णय लिया गया है कि ये दोनों गतिविधियां सोमवार (31 मई) से खोली जाएंगी. केजरीवाल ने कहा, बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया है कि कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है, क्योंकि दैनिक मामले और पॉजिटिविटी रेट कम हो गई है और अब हमें आर्थिक गतिविधियों पर भी ध्यान देना होगा. कई गरीब परिवारों ने लॉकडाउन के कारण अपनी आजीविका खो दी है और इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि दो प्रकार की गतिविधियां - दिल्ली में निर्माण कार्य और फैक्ट्री सोमवार से काम करना शुरू कर देंगे.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि स्वीकृत औद्योगिक क्षेत्रों में विनिर्माण, उत्पादन इकाइयों के संचालन, दिल्ली के भीतर श्रमिकों को नियोजित करने वाली गतिविधियों को कार्य करने की अनुमति दी जाएगी. डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने यह भी कहा कि कोविड मामलों की संख्या को ध्यान में रखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया को और बढ़ाया जाएगा.

उन्होंने कहा, हर हफ्ते हम जनता के सुझावों और विशेषज्ञों के विचारों के आधार पर धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया को जारी रखेंगे. अगर मामले फिर से बढ़ने लगे तो हमें इस प्रक्रिया को रोकना होगा। सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है. लॉकडाउन मजबूरी में लगाया जाता है। हम इसे थोपना नहीं चाहते हैं.

Source : News Nation Bureau

covid-19-vaccine corona-case-in-delhi Delhi Corona corona patients
Advertisment
Advertisment
Advertisment