देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर का कहर धीमा पड़ गया है तो वहीं तीसरी लहर आने की भी आशंका जताई जा रही है. राजधानी में कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. देशभर में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए लगातार वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. इसी क्रम में दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जबकि कोविड के 17 नए केस सामने आए हैं. नए कोरोना मामलों का यह आंकड़ा पूरे साल में सबसे कम है.
दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 17 नए केस सामने आए हैं, जबकि लगातार चौथे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,079 है. कोरोना संक्रमण का दर 0.04 फीसदी है. कोविड सक्रिय मरीजों की संख्या 374 है. अभी होम आइसोलेशन में 107 मरीज हैं. कोरोना से सक्रिय मरीजों की दर 0.26 फीसदी है. यह अबतक की सबसे न्यूनतम दर है.
Delhi reports 17 fresh #COVID19 cases and 41 recoveries today
Active cases: 374
Total cases: 14,37,334
Total recoveries: 14,11,881
Death toll: 25,079 (no new deaths)Positivity rate: 0.04% pic.twitter.com/VwIl7rCTyd
— ANI (@ANI) August 23, 2021
कोरोना की रिकवरी दर 98.22 फीसदी है. अब तक कोरोना से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14,37,334 है. 24 घंटे में 41 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. कुल आंकड़ा 14,11,881 पहुंच गया है. 24 घंटे में कोरोना के 46,251 टेस्ट हुए हैं. कोरोना की जांच का कुल आंकड़ा 2,51,42,853 पहुंच गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 228 है. कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.
आपको बता दें कि आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने अपने गणितीय मॉडल के आधार पर दावा किया है कि देश में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर के आने की आशंका अब बहुत कम हो गई है. इसकी पुष्टि देश में कम होते कोरोना के मामलों से भी होती है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में महज 25 हजार 72 नए कोविड-19 के मामले ही दर्ज किए गए हैं. कोरोना की मारक दूसरी लहर के 160 दिनों बाद इस तरह की अच्छी खबर सुनने को मिली है. आंकड़ों के आधार पर कहा जाए तो बीते साल मार्च के बाद इतने कम कोरोना केस आए हैं. कोरोना के सक्रिय मामले भी 1.03 फीसदी पर सिमट आए हैं.
पॉजिटिविटी रेट भी 1.91 फीसदी पर पहुंचा
आंकड़े बताते हैं कि पिछले 155 दिनों में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या सबसे कम 3,33,924 पर आकर ठहर गई है. रिकवरी रेट के आंकड़े भी संतोष प्रदान कर रहे हैं. अब रिकवरी दर 97.63 फीसदी हो गई है. बीते 24 घंटो में कोरोना से 44,157 लोग ठीक हुए हैं. एक दिन में नए मामलों में बड़ी कमी और तेजी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से भी सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 2 फीसदी से कम रह गया है, जो रेट 1.91 फीसदी है. पिछले दो महीनों में यह दर 3 फीसदी से कम पर बनी हुई है, जो कोरोना से जंग में अच्छा अहसास दे रही है.
Source : News Nation Bureau