राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17364 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में 332 मरीजों की जान गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली में संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की गई है. यहां संक्रमण दर 23.34 प्रतिशत है. राजधानी में एक्टवि केस की संख्या 87907 है. बीते 24 घंटे में 74384 टेस्ट किए गए हैं. संक्रमण दर तीन हफ्ते में सबसे कम. घटकर 23.34 फीसदी हुई संक्रमण दर. (17 अप्रैल को 24.56 फीसदी थी संक्रमण दर) 24 घण्टे में 332 की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 19,071 दर्ज हुआ. 87,907 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या है. होम आइसोलेशन में 49,865 मरीज हैं.
यह भी पढ़ें : BMC अस्पताल का नया रिकॉर्ड, एक साल में हुआ एक हजार बच्चों का जन्म
घटकर 6.71 फीसदी हुई सक्रिय कोरोना मरीजों की दर
रिकवरी दर 91.83 फीसदी हुई, 24 घण्टे में सामने आए 17,364 केस, कुल आंकड़ा 13,10,231 पहुंचा. 24 घण्टे में डिस्चार्ज हुए 20,160 मरीज, कुल आंकड़ा 12,03,253 हैं. 24 घण्टे में हुए 74,384 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,77,51,509 पहुंचा. (RTPCR टेस्ट 62,921 एंटीजन 11,463) कंटेन्मेंट जोन्स का आंकड़ा 51 हजार के पार, 51,338 हुई हॉट स्पॉट्स की संख्या. कोरोना डेथ रेट- 1.46 फीसदी है.
यह भी पढ़ें : इंदिरा गांधी अस्पताल को बनाया गया कोरोना हॉस्पिटल, जानें कितने बेड होंगे इस्तेमाल
बता दें कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली को और अधिक वैक्सीन की आवश्यकता है. दिल्ली में प्रतिदिन 1 लाख व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा रही है और दिल्ली सरकार के पास अब अगले 5-6 दिन की वैक्सीन ही बची है. दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन करने के लिए अभी भी 2.60 करोड़ वैक्सीन की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इस विषय में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन 1 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. 50 हजार वैक्सीन 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को लगाई जा रही है. शेष 50 हजार वैक्सीन व्यक्ति 45 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों को लगाई जा रही है. दिल्ली में यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम फिलहाल 100 स्कूलों में चल रहा है. अब दिल्ली सरकार वैक्सीनेशन कार्यक्रम को 300 स्कूलों में शुरू करने जा रही है.
यह भी पढ़ें : 9 से 12 तक के छात्रों की काउंसलिंग करेगा 'दोस्त फॉर लाइफ' ऐप
दिल्ली सरकार के मुताबिक वैक्सीनेशन कार्यक्रम को 300 स्कूलों में शुरू करने की कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है. केवल वैक्सीन का इंतजार है. वैक्सीन मिलने पर दिल्ली में प्रतिदिन 3 लाख लोगों का टीकाकरण संभव है. ऐसी स्थिति में 1 महीने के अंदर 80 से 85 लाख लोगों का टीकाकरण हो सकेगा. इस हिसाब से दिल्ली में सभी 1.50 करोड़ व्यक्तियों का वैक्सीनेशन 3 महीने में पूरा कर लिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17364 नए मामले दर्ज किए गए हैं
- कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में 332 मरीजों की जान गई है
- राजधानी में एक्टवि केस की संख्या 87907 है