देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर जारी है. देश की राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 5744 है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 6.42 फीसदी हो गई है, जबकि बीते दिन संक्रमण दर 4.89 फीसदी थी. पिछले 24 घंटे में 16,753 कोरोना टेस्ट हुए हैं, लेकिन कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या बढ़कर 1103 हो चुकी है.
दिल्ली में सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोविड के 1076 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जबकि कोरोना से संक्रमित एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, रविवार को राजधानी में कोरोना वायरस के 1485 नए मामले दर्ज किए गए थे. अगर इस हिसाब से देखा जाए तो दिल्ली में कोरोना केसों की संख्या में कमी आई है.
आपको बता दें कि भारत में सोमवार को कोरोना के 3,157 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले रविवार को कोराना के 3,324 मामले दर्ज किए गए थे. इसी के साथ पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए. मंत्रालय के अनुसार, सोमवार सुबह तक डेली पॉजिटिविटी रेट 1.07 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.70 प्रतिशत है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 26 मौतें हुई, जिससे मौतों की संख्या बढ़कर 5,23,869 हो गई है.
Source : News Nation Bureau