दिल्ली में कोरोना टेस्ट का आंकड़ा अब 40 लाख के पार तक जा पहुंचा है. दिल्ली में पिछले 24 घण्टे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2154 मामले सामने आए, इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 3,33,171 तक जा पहुंची. वहीं अगर पिछले 24 घण्टे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों की बात की जाए तो कुल 31 मरीजों की मौत हुई है और दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से होने वाली कुल मौंतों का आंकड़ा अब 6,040 तक जा पहुंचा है.
वहीं अगर रिकवरी की बात करें तो दिल्ली में बीते 24 घण्टे के दौरान 2845 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होकर अपने घरों को वापसी की है. वहीं अगर दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए कुल मरीजों की बात की जाए तो यह आंकड़ा अब बढ़कर 3,04,561 तक जा पहुंचा है. बीते 24 घंटों में दिल्ली में 36445 टेस्ट किए गए जिनमें से आरटीपीसीर के 10,765 मरीजों के टेस्ट किए गये तो वहीं एंटीजन की बात करें तो 25680 लोगों के टेस्ट किए गए.
इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण दर 5.91 फीसदी जा पहुंची है. आपको बता दें कि ये संक्रमण दर हम पिछले 24 घंटे के दौरान आए हुए मामलों को लेकर बात कर रहे हैं. वहीं रिकवरी रेट भी पहले की तुलना में बढ़कर 91.41 फीसदी तक जा पहुंचा है. कोरोना वायरस से दिल्ली में डेथ रेट भी कम हुआ है. पिछले 24 घंटे के आंकड़ों को देखकर कोरोना डेथ रेट घटकर 1.81 फीसदी तक जा पहुंची है.
वहीं अगर हम सक्रिय मरीजों की दर की बात करें तो पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से सक्रिय मरीजों की संख्या की दर अब 6.77 फीसदी तक जा पहुंची है. वहीं अगर सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो ये आंकड़ा पिछले 24 घंटे में आई कोरोना वायरस मरीजों की रिपोर्ट की संख्या के बाद से 22,570 तक जा पहुंची है. जबकि अभी भी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित 14,164 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में कुल कंटेनमेंट जोंस की संख्या 2782 तक जा पहुंची है जबकि अब तक कुल मिलाकर 40,26,883 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं.
Source : News Nation Bureau