दिल्ली कोरोना अपडेटः 24 घंटों में कोरोना के 131 नए मामले, 16 की मौत

पिछले कुछ सप्ताह से अब हालात काबू में हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आई है.

author-image
Ritika Shree
New Update
Coronavirus In India

Delhi Corona Update( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने देश की राजधानी दिल्ली में तबाही मचा दी थी लेकिन पिछले कुछ सप्ताह से अब हालात काबू में हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आई है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 131 नए मामले सामने आए हैं, 22 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे कम नए मामले है. वहीं अब मौतों का आंकड़ा भी घटकर दो डिजिट में आ गया है इस दौरान सिर्फ 16 लोगों की मौत हुई है. 5 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम एक दिन में मौत का आंकड़ा है. वहीं अगर हम पॉजीटिविटी रेट की बात करें तो ये पिछले तीन महीनों में सबसे निचले स्तर पर जा पहुंची है. दिल्ली में पॉजीटीविटी रेट घटकर 0.22 फीसदी हो गई है, जो 21 फरवरी के बाद सबसे कम है.

दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में कोरोना से हुई महज 16 लोगों की मौत के बाद अब मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 24,839 तक जा पहुंचा है, डेथ रेट 1.74 फीसदी हो गई है. वहीं अगर हम दिल्ली में मौजूदा समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की बात करें तो इस समय एक्टिव मरीजों की दर घटकर अब 0.22 फीसदी तक जा पहुंची है, अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 3226 है, 19 मार्च के बाद सबसे कम एक्टिव मामले है.पिछले 24 घंटे में 131 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के आने के बाद अब दिल्ली के कुल सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 14,31,270 तक जा पहुंचा है. 

राजधानी दिल्ली में अगर ठीक हुए मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 355 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा पहुंचे हैं. इसके साथ ही अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 14,03,205 तक जा पहुंची है. पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी दिल्ली में कोरोना के 59,556 टेस्ट किए गए हैं, इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 2,03,23,110 तक जा पहुंची है.

HIGHLIGHTS

  • पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 131 नए मामले
  • दिल्ली में पॉजीटीविटी रेट घटकर 0.22 फीसदी
  • अब मौतों का आंकड़ा भी घटकर 16 हो गई है

Source : News Nation Bureau

cm arvind kejriwal delhi covid19 delhi corona update Decrease Positive Rate in Delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment