कोरोना संक्रमण महामारी की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा दी थी देश की राजधानी दिल्ली भी इसकी चपेट से नहीं बच सकी थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में कोरोना के मामलों (Corona Cases) में थोड़ी कमी दिखाई दे रही है. अब राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या में भी कमी आ रही है. मंगलवार को राजधानी में मात्र 623 नए मामले सामने आए. आपको बता दें कि 18 मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम आने वाला आंकड़ा है. 18 मार्च को दिल्ली में 607 नए कोरोना केस आए थे. वहीं 62 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया है. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की पॉजिटिविटी में भी लागतार गिरावट आ रही है.
सोमवार को जहां पॉजीटीविट दर 0.99 फीसदी हो गई थी वहीं मंगलवार को ये घटकर 0.71 फीसदी हो गई सक्रिय कोरोना मरीजों की दर आपको बता दें कि 23 मार्च के बाद ये सबसे कम आंकड़ा है. 23 मार्च को पॉजीटीविटी दर 0.67 फीसदी थी. दिल्ली में एक्टिव केसेस की संख्या अब घटकर 10,178 तक जा पहुंची है. ये आंकड़ा 31 मार्च के बाद सबसे कम है. 31 मार्च को 8838 थी सक्रिय मरीजों की संख्या. वहीं अब राजधानी दिल्ली में रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.58 फीसदी तक जा पहुंचा है. ये आंकड़ा 23 मार्च के बाद से सबसे ज्यादा है. 23 मार्च को 97.63 फीसदी थी रिकवरी रेट की दर. वहीं राजधानी दिल्ली में डेथ रेट में मामूली उतार-चढ़ाव है अब ये 1.7 तक जा पहुंचा है.
यह भी पढ़ेंःतमिलनाडु में कोविड 3.0 की तैयारी जारी, बच्चों के लिए तैयार किए वार्ड
24 घंटे में मौत का आंकड़ा 65 से भी नीचे पहुंचा
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब से दिल्ली में पिछले 24 घंटे में नए 623 केस सामने आए जिसके साथ ही अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14,26,863 तक जा पहुंचा है. वहीं अगर हम पिछले 24 घंटे में कोविड से ठीक होकर घर पहुंचने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1423 मरीज ठीक होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं जिसके साथ ही कुल आंकड़ा 13,92,386 तक जा पहुंचा है. पिछले 24 घंटे में 62 की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुई जिसके साथ ही कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 24,299 तक जा पहुंचा है.
यह भी पढ़ेंःयूपी पंचायत चुनाव में मृत सरकारी कर्मियों के आश्रितों को मिलेंगे 30 लाख
दिल्ली में बढ़ी कोविड टेस्टिंग
टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 70,813 लोगों का टेस्ट किया गया. और इसी के साथ अब तक हुए कुल 1,93,73,093 लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है. जिनमें से RTPCR टेस्ट 46,715 और एंटीजन टेस्ट 24,098 हुए हैं. दिल्ली में कोरोना की रफ्तार में जो कमी देखी जा रही है, उसके पीछे लॉकडाउन को काफी बड़ा हथियार बताया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली में घटती संक्रमण दर के बीच सरकार ने रविवार को एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में घट रहे हैं कोरोना के मामले
- 24 घंटे में महज 623 नए केस, 62 मौत
- पॉजीटिविट रेट भी 0.71 % से नीचे आया