दिल्ली कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 8 मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा 24933 पहुंचा

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने देश की राजधानी दिल्ली में तबाही मचा दी थी लेकिन पिछले महीने से अब हालात काबू में आ गए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आई है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Imaginative Pic

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने देश की राजधानी दिल्ली में तबाही मचा दी थी लेकिन पिछले महीने से अब हालात काबू में आ गए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आई है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब मौतों का आंकड़ा भी घटकर सिंगल डिजिट में आ गया है इस दौरान सिर्फ 8 लोगों की मौत हुई है. वहीं अगर हम दिल्ली में पॉजीटिविटी रेट की बात करें तो ये पिछले तीन महीनों में सबसे निचले स्तर पर जा पहुंची है. दिल्ली में पॉजीटीविटी रेट घटकर 0.13 फीसदी हो गई है.

पिछले 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में कोरोना से महज 8 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर  के बाद अब मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 24,933 तक जा पहुंचा है. वहीं अगर हम दिल्ली में मौजूदा समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की बात करें तो इस समय दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 1918 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 134 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के आने के बाद अब दिल्ली के कुल सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 14,32,778 तक जा पहुंचा है.  .

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी दिल्ली में कोरोना के 67,916 टेस्ट किए गए हैं. इनमें से आरटीपीसीआर 43,850 टेस्ट हुए हैं जबकि एंटीजन टेस्ट की संख्या 24,066 है. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 2,08,99,715 तक जा पहुंची है. वहीं अगर दिल्ली में मौजूदा होम आइसोलेशन के मरीजों की बात करें तो अब महज 541 मरीज ही होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में अब कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 4502 रह गई है.

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal कोरोनावायरस aap-government अरविंद केजरीवाल delhi corona update कोरोना वायरस संक्रमण Decrease Positive Rate in Delhi दिल्ली कोरोना अपडेट
Advertisment
Advertisment
Advertisment