कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी की दूसरी लहर ने दुनिया भर में तबाही मचा दी थी. देश की राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं रही. केंद्र सरकार के वैक्सीनेशन अभियान और राज्य सरकार के लॉकडाउन लगाने के बाद महामारी की स्थितियों पर किसी तरह से काबू पाया गया. हालांकि अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है लेकिन मामले कम हो गये हैं. पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नए मामले सामने आए हैं, कुल आंकड़ा 14,35,910 तक पहुंचे, दैनिक कोरोना के मामलों की बात करे तो इनमे वृद्धि हुई है. वहीं अब मौतों का आंकड़ा भी घटकर सिंगल डिजिट में आ गया है इस दौरान सिर्फ 2 मरीज की मौत हुई है. कोरोना डेथ रेट अभी भी 1.74 फीसदी ही है.
यह भी बढ़ेः देश में पिछले 24 घंटे में बढ़े कोरोना के केस, 535 लोगों ने तोड़ा दम
वहीं अगर हम दिल्ली में पॉजीटिविटी रेट की बात करें, दिल्ली में पॉजीटीविटी रेट 0.09 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में कोरोना से 2 मरीजों की ही मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,043 तक जा पहुंचा है. वहीं अगर हम दिल्ली में मौजूदा समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की बात करें तो इस समय दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 579 हो गई है, सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार 14वें दिन 0.04 फीसदी रही.
राजधानी में पॉजीटीविटी रेट 0.09 फीसदी तक जा पहुंची है. अब राजधानी दिल्ली में होम आइसोलेशन में महज 167 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. राजधानी में रिकवरी दर लगातार 10वें दिन 98.21 फीसदी रही. पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी दिल्ली में कोरोना के 70,758 टेस्ट किए गए हैं. इनमें से आरटीपीसीआर 49,568 टेस्ट हुए हैं जबकि एंटीजन टेस्ट की संख्या 21,190 है, इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 2,32,58,328 तक जा पहुंची है. वहीं अगर दिल्ली में 24 घंटे में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की बात करें तो 72 मरीज ठीक होकर अपने घरों को पहुंच गए, इसके साथ ही ठीक होकर घर पहुंचने वाले मरीजों की संख्या 14,10,288 तक जा पहुंची. दिल्ली में अब कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 309 रह गई है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में पॉजीटीविटी रेट 0.09 फीसदी हो गई है
- दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 579 हो गई
- रिकवरी दर लगातार 10वें दिन 98.21 फीसदी रही
Source : News Nation Bureau