Advertisment

दिल्लीः अनलॉक में बढ़ी लापरवाही, नतीजा सामने, कल से ज्यादा मिले नए कोरोना मरीज

कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या और संक्रमण दर में मंगलवार के आंकड़ों से थोड़ी वृद्धि देखी गई. मंगलवार को 316 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी और 41 मरीजों की मौत हुई थी. 0.44 प्रतिशत संक्रमण दर थी.

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
Unlock

Unlock( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना (Coronavirus) के नए केसों की संख्‍या अब काफी कम हो गई है, साथ ही पॉजिटिविटी रेट (COVID Positivity Rate) भी नीचे आया है. ताजा हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने पूरी दिल्ली को अनलॉक (Unlock) कर दिया है. लॉकडाउन में सब कुछ बंद होने से व्यापारियों को काफी असर पड़ रहा था, इसलिए अब बाजारों को भी ऑड-इवन के फॉर्मूले पर खोलने का आदेश दे दिया गया है. इसके अलावा मेट्रो (Delhi Metro) भी एक बार फिर से पटरी पर उतर चुकी है. सरकार की गाइडलाइन के बावजूद अनलॉक में काफी लापरवाही देखने को मिल रही है. जिसका नतीजा भी सामने आ गया है. दिल्ली में कल के मुकाबले में आज कोरोना मरीजों में बढ़ोत्तरी हुई है. 

ये भी पढ़ें- डॉक्टरों से बाबा रामदेव का विवाद कैसे थमेगा ? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या और संक्रमण दर में मंगलवार के आंकड़ों से थोड़ी वृद्धि देखी गई. मंगलवार को 316 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी और 41 मरीजों की मौत हुई थी. 0.44 प्रतिशत संक्रमण दर थी. जबकि सोमवार को कोरोना संक्रमण के 231 मामले आए थे और 36 मौतें हुई थी. वहीं रविवार को 34 मौतें हुई थी और 381 मामले आए थे.

दिल्‍ली में 24 घंटे में 337 नए केस और 36 मौत लोगों की मौत हुई. संक्रमण दर 0.46 फीसदी हुई. पिछले 24 घंटों में 36 लोगों की मौत को मिलाकर दिल्‍ली में अब तक कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,704 तक पहुंच गया है. वहीं दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 4511 है. 23 मार्च के बाद यह सबसे कम है, 23 मार्च को यह संख्‍या 4411 थी. होम आइसोलेशन में अबी 1555 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 0.31 फीसदी हुई, 11 मार्च को यह दर 0.31 फीसदी थी.

ये भी पढ़ें- QS वर्ल्ड रैंकिंग्स में 3 भारतीय शिक्षण संस्थान भी शामिल, पीएम मोदी ने दी बधाई

दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट की बात करें तो रिकवरी रेट अब बढ़कर 97.95 फीसदी हो गया है, इससे पहले 13 मार्च को रिकवरी रेट 97.95 फीसदी था. पिछले 24 घण्टे में आए 337 केस को मिलाकर दिल्‍ली में कोरोना केसों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,30,128 पहुंच गया है. पिछले 24 घण्टे में 752 मरीज डिस्चार्ज हुए. इस तरह रिकवर हुए मरीजों की संख्‍या 14,00,913 हो गई है. वहीं पिछले 24 घण्टे में हुए 73,241 टेस्ट हुए, इसे मिलाकर  टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,99,67,045 (RTPCR टेस्ट 52,194 एंटीजन 21,047) तक पहुंच गया है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में अनलॉक होते ही निकल पड़ी भीड़
  • ना सोशल डिस्टेंसिंग, ना मुंह पर मास्क
  • पिछले 24 घंटे में बढ़ गए नए केस
arvind kejriwal corona-virus कोरोना अरविंद केजरीवाल Delhi government दिल्ली सरकार corona in delhi दिल्ली में कोरोना दिल्ली लॉकडाउन Unlock दिल्ली अनलॉक Lockdown Delhi unlock delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment