कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने देश की राजधानी दिल्ली में तबाही मचा दी थी लेकिन पिछले महीने की तुलना में अब हालात काबू में आ गए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आई है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के महज 85 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब मौतों का आंकड़ा भी घटकर सिंगल डिजिट में आ गया है इस दौरान सिर्फ 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं अगर हम दिल्ली में पॉजीटिविटी रेट की बात करें तो ये पिछले तीन महीनों में सबसे निचले स्तर पर जा पहुंची है. दिल्ली में पॉजीटीविटी रेट घटकर 0.12 फीसदी हो गई है.
पिछले 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में कोरोना से महज 9 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर के बाद अब मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 24,961 तक जा पहुंचा है. वहीं अगर हम दिल्ली में मौजूदा समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की बात करें तो इस समय दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 1598 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 85 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के आने के बाद अब दिल्ली के कुल सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 14,33,675 तक जा पहुंचा है. .
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी दिल्ली में कोरोना के 72,920 टेस्ट किए गए हैं. इनमें से आरटीपीसीआर 50,839 टेस्ट हुए हैं जबकि एंटीजन टेस्ट की संख्या 22,081 है. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 2,12,03,679 तक जा पहुंची है. वहीं अगर दिल्ली में रिकवरी रेट की बात करें तो पिछले दो दिनों से लगातार रिकवरी रेट 98.14 फीसदी तक जा पहुंचा है. दिल्ली में अब कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 1817 रह गई है.
Source : News Nation Bureau