कोरोना को लेकर देश की स्थिति लागातार गंभीर बनी हुई है. अब स्वास्थ्य कर्मी और पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस के साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी देंवेंद्र आर्य ने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है. दरअसल दिल्ली पुलिस के एक एएसआई कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के दौरान डीसीपी के संपर्क में आए थे, उसके बाद से डीसीपी देवेंद्र क्वारंटाइन हो गए हैं.
उनकी पत्नी विजयंता आर्य डीसीपी नॉर्थ वेस्ट हैं. उन्होंने बताया है कि पति देवेंद्र आर्य घर के पिछले हिस्से में बने एक कमरे में क्वीरंटाइन हो गए हैं जहां उनके 7 साल और 5 साल के बच्चे भी नहीं जा सकते. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बच्चों से बात कर रहे हैं. विजयंता आर्य के ऊपर खुद एक जिले की जिम्मेदारी है लेकिन पति के होम क्वारंटाइन होने की वजह से वह भी बच्चों की देखभाल के लिए काफी समय घर में रुकने को मजबूर हैं. उनका कहना है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनसे और उनके पति से संपर्क बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें: गुजरात के सीएम के साथ बैठे कांग्रेस MLA खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव, विजय रुपाणी कराएंगे टेस्ट
यह कपल खुद अपने जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों से कोरोना रोकथाम से संबंधित ड्यूटी रोटेशन और अन्य इंतजामों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपर्क में हैं. बता दें, दिल्ली में नए 51 कोरोना पॉजिटिव मामलों के साथ अब मरीजों की संख्या 1561 पहुंच गई है. 55 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. गौरतलब है सोमवार को 377 कोरोना मरीजों के कारण मामला गंभीर हो गया था. वहीं आज 7 नए क्षेत्र को चिन्हित करके हॉटस्पॉट बनाया है. इसी के साथ अब दिल्ली में 55 हॉटस्पॉट क्षेत्र बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: Corona Lockdown Part 2 Day 1 LIVE: 24 घंटों में 1463 नए मामले, कुल आंकड़ा 10815 पहुंचा
वहीं देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आने के बाज अब ये आकंडा 11 हजार के करीब पहुंच गया है. दरअसल कोरोना को हराने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है लेकिन कोरोना लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है . अभी तक कुल 10,815 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 1190 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और 353 लोगों की मौत हुई है.