दिल्ली में COVID-19 संक्रमितों की संख्या 50 हजार पार, 5 दिन में बढ़े 10 हजार केस

दिल्ली में बीते पांच दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार से ज्यादा बढ़ी है. 14 जून को दिल्ली में कोविड-19 के 41,182 मामले थे. उसी दिन दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड 2,224 मामले आए थे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Delhi Corona

दिल्ली में कोरोना संक्रमण हुआ बेकाबू. महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3137 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और इन नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना (Corona Virus) के कुल मामले 50 हजार से अधिक हो गए हैं. शुक्रवार को राजधानी में 66 लोगों की मौत भी कोरोना संक्रमण से हो गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को आए 3137 नए मामलों के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 53116 पहुंच गया है. इनमें से शुक्रवार को 1828 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर भी गए. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में हॉट स्पॉट की संख्या भी बढ़कर 243 हो गई है.

यह भी पढ़ेंः पेंशन फंड में पैसा नहीं लगा पाएगा चीन, मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर राजधानी
दिल्ली में अभी तक 23569 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. वहीं, राजधानी दिल्ली में 66 नई मौत दर्ज होने के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का कुल आंकड़ा 2035 हो गया है. यह चिंताजनक बात है. सरकार लगातार इसे रोकने का प्रयास कर रही है. दिल्ली में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 27 हजार से अधिक हो गए हैं. ये महाराष्ट्र के बाद देश में सबसे अधिक हैं. शुक्रवार को कुल 27512 सक्रिय मरीज हो गए, इनमें से 5883 मरीज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं.

यह भी पढ़ेंः  हिंसा के लिए भारत पर दोष मढ़ चीन ने गलवान घाटी पर ठोका अपना दावा

अधिकांश मरीज होम आइसोलेंशन में
दिल्ली में कोरोना से पीड़ित कुल मरीजों में से 139 मरीज कोविड मेडिकल केयर सेंटर में भर्ती हैं और 1143 मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. वहीं, दिल्ली में कोरोना के सबसे अधिक 10490 मरीज अपने घरों में आइसोलेशन में रखे गए हैं. दिल्ली में तेजी से बढ़ते मामलों के कारण हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़ गई है. राजधानी दिल्ली में हॉट स्पॉट की संख्या बढ़कर 243 हो गई है. दिल्ली में अभी तक 334376 टेस्ट हो चुके हैं. राजधानी में 24 घंटे में 13074 जांच हुईं.

HIGHLIGHTS

  • पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3137 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले.
  • पांच दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार से ज्यादा बढ़ी.
  • दिल्ली में अभी तक 23569 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं.
amit shah arvind kejriwal delhi corona-virus Manish Sisodia icmr
Advertisment
Advertisment
Advertisment