Advertisment

दिल्ली में कोरोना वायरस का तांडव जारी, 24 घंटे में 1295 नए पॉजिटिव केस

कोरोना वायरस दिल्ली में कहर बरपाना जारी रखे हुए हैं. यहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1295 नए केस सामने आए हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
corona virus

दिल्ली में 24 घंटे में 1295 नए पॉजिटिव केस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस (Coronavirus) दिल्ली में कहर बरपाना जारी रखे हुए हैं. यहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1295 नए केस सामने आए हैं. ये अबतक का सबसे ज्यादा कोरोना के केस आने का रिकॉर्ड है. यहां कुल संक्रमितों की संख्या 19844 पहुंच गई है.

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में 1295 केस सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में 416 मरीज ठीक भी हुई है जो रिकॉर्ड है. इन सभी मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

अब तक  8478 मरीज ठीक हो चुके है

वहीं अब तक कुल 8478 मरीज ठीक हो चुके है. दिल्ली में इस दौरान 13 मरीजों की मौत हुई और जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 473 पहुंच गया है. विपक्ष केजरीवाल सरकार पर कोरोना के मामले छुपाने और कोरोना के कारण हुई मौतों की सच्चाई न बताने का आरोप लगा रहा है. वहीं दिल्ली सरकार के मुताबिक अस्पतालों द्वारा लेट रिपोर्टिंग की गई है. जिसके कारण पहले हुई मृत्यु का आंकड़ा अब जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें: आंधी से क्षतिग्रस्त हुए ताजमहल की मरम्मत में लगेगा एक महीने का वक्त

दिल्ली में इस समय 10,893 कोरोना के एक्टिव रोगी हैं

शनिवार को दिल्ली में एक दिन में 1163 नए कोरोना रोगी मिले थे. रविवार को 1295 नए मामलों की जानकारी मिलने के बाद अब दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 19,844 मामले हो चुके हैं. इनमें से 8478 व्यक्ति अभी तक स्वस्थ हुए हैं. दिल्ली में इस समय 10,893 कोरोना के एक्टिव रोगी हैं.

 5781 कोरोना पॉजिटिव रोगियों को घर में आइसोलेट किया गया

दिल्ली सरकार ने 5781 कोरोना पॉजिटिव रोगियों को उनके घर में ही आइसोलेशन में रखा है. दिल्ली सरकार के मुताबिक इन व्यक्तियों को स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ी समस्या नहीं है. सभी को घरों के अंदर आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. साथ ही इस दौरान यह लोग लगातार फोन के माध्यम से डॉक्टरों के संपर्क में रहेंगे.

और पढ़ें: महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा, कई जगहों पर मिलेंगी छूट; जानें सीएम ठाकरे ने क्या कहा

 15 दिन में करीब 8500 केस बढ़े

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, 'मोटे तौर पर कहना चाहता हूं कि जितने लोगों को कोरोना हो रहा है, उसमें ज्यादातर लोगों को कोई लक्षण नहीं दिख रहा है या उनको इतना मामूली लक्षण हल्की खांसी या बुखार हो रहा है और वे अपने घर पर ही इलाज करा रहे हैं. 15 दिन में करीब 8500 केस बढ़े, लेकिन अस्पतालों में केवल 500 केस ही बढ़े हैं. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना केस इतने बढ़ने नहीं चाहिए और यह चिंता का विषय है. हम भी नहीं चाहते हैं कि केस बढ़े. कोरोना के अधिकतर मरीज अपने घर पर ही ठीक हो रहे हैं.'

Source : News Nation Bureau

delhi covid-19 coronavirus
Advertisment
Advertisment