Advertisment

दिल्ली में कोरोना से राहत, एक दिन में 12,527 नए केस आए

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) के केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है, लेकिन दिल्ली में दो दिन के वीकेंड लॉकडाउन की वजह से कोविड मामले में कमी आई है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
corona case

Delhi COVID19 reports ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) के केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है, लेकिन दिल्ली में दो दिन के वीकेंड लॉकडाउन की वजह से कोविड मामले में कमी आई है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं, जबकि कोरोना संक्रमण दर 27.99 फीसदी है. एक दिन में 24 मरीजों ने दम तोड़ दिया है, जबकि कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,387 पहुंच गया है. 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 12,527 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 83,982 हो गई है. कोरोना से संक्रमित मरीजों का कुछ आंकड़ा 17,22,497 है. पिछले 24 घंटे में 18,340 मरीज डिस्चार्ज हुए, जबकि कुल आंकड़ा 16,13,128 है. होम आइसोलेशन में 68,275 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4.87 फीसदी है, जबकि रिकवरी दर 93.65 फीसदी है.

राजधानी में पिछले 24 घंटे में 44,762 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए हैं, जबकि कोविड टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,41,04,825 है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 34,958 है. कोरोना डेथ रेट 1.47 फीसदी है. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि ताजा कोरोना वायरस मामलों की दैनिक संख्या सोमवार को घटकर 14,000-15,000 रह सकती है, जो रविवार (18,286) की तुलना में बहुत कम है. जैन ने कहा था कि जैसा कि मैंने पहले कहा था, मामले घट रहे हैं. टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद से पिछले एक साल में दिल्ली के अंदर 2.8 करोड़ से अधिक टीके लगाए हैं. 

Source : News Nation Bureau

corona-case-in-delhi Delhi health minister Satyendar Jain Delhi COVID Case delhi corona case update Delhi Corona reports fresh corona virus cases Delhi COVID19 reports
Advertisment
Advertisment
Advertisment