12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद मूल्याकंन के लिए दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने दिया ये फॉर्मूला

12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने के बाद छात्रों के मूल्यांकन यानी रिजल्ट को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुझाव दिए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Delhi Deputy CM Manish Sisodia

बिना परीक्षा रिजल्ट के लिए डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने दिया ये फॉर्मूला( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने के फैसले पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरी राय में यह फैसला बच्चों के हित में और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्रियों की बैठक में भी ऑप्शन वन और ऑप्शन टू दिए गए थे. मैंने तब भी कहा था कि ऑप्शन जीरो यानी एग्जाम ना हो, यह भी रखा जाए. उन्होंने कहा कि पूरे मुल्क में डेढ़ करोड़ बच्चे हैं. सभी यह चाह रहे थे कि अभी बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना किया जाए. इस दौरान बिना परीक्षा मूल्यांकन को लेकर मनीष सिसोदिया ने फॉर्मूला भी दिया है.

यह भी पढ़ें : कितने साल तक जिंदा रह सकता है मनुष्य, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा 

परीक्षा रद्द किए जाने के बाद छात्रों के मूल्यांकन यानी रिजल्ट को लेकर माथापच्ची के इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनके मूल्यांकन का जो प्रस्ताव हमने सेंटर गवर्नमेंट को दिया है, वह पूरे देश के लिए लागू हो जाए तो अच्छा है. उन्होंने सुझाव दिया कि सबसे पहले इस बात को मानें कि वह (छात्र) पिछले 12 साल से आपके पास है, अचानक नहीं आया. 12 साल की हिस्ट्री है, आपके (सरकार) पास कि उसकी कैसी परफॉर्मेंस है. सब कुछ आप उसके बारे में जानते हैं. आपके पास ऑप्शन है कि उसकी पूरी जर्नी को मूल्यांकन करें 10वीं 12वीं इंटरनल एग्जाम प्रैक्टिकल के रिजल्ट उठा लीजिए और उसका मूल्यांकन कार्ड बनाकर दीजिए, यह हो सकता है.

साथ में मनीष सिसोदिया ने बताया कि फिर भी किसी को लगता है कि मेरी तैयारी से बेहतर थी तो ऑप्शन तो खुला है. मेरे आंकलन के हिसाब से 80 से 85 परसेंट बच्चे चाहते हैं कि इसी तरह एग्जाम हो. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हायर एजुकेशन में ज्यादातर 12th ग्रेड एग्जाम के बेस पर एडमिशन मिलता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में मेरिट के बेस पर होता है और यूनिवर्सिटीज के लिए अच्छा है कि जो बच्चा आपको मिल रहा है, वह 3 घंटे की परीक्षा के आधार पर नहीं, बल्कि लंबे मूल्यांकन के बाद मिल रहा है. मेरिट के बेस पर यूनिवर्सिटी को तो यह अच्छा ही है. उन्होंने कहा कि कॉन्पिटिटिव एग्जाम देने वाली यूनिवर्सिटी के लिए उनके सामने चैलेंज है. वह थोड़ा रुक सकते हैं या वह भी मेरिट के बेस पर ले सकते हैं, यह उन्हें निर्णय लेना है.

मनीष सिसोदिया ने कहा, 'अब वक्त चेंज का है. क्राइसिस से हम बहुत कुछ सीखते हैं. इस संकट काल से हम सीख सकते हैं कि बीसवीं सदी के जो एग्जाम लेने के तरीके से वह खारिज हो चुके हैं. 21वीं सदी के नए तरीके डिवेलप करें. कोविड-19 एक मौका है, आज तक आपने जो निर्णय लिया वह ठीक है कि एग्जाम कैंसिल करने चाहिए थे. लेकिन कोविड-19 अभी रहेगा और तीसरी लहर की बात भी कही जा रही है तो ऐसे में जब अगले साल एग्जाम होंगे. ऐसे में आप (केंद्र सरकार) 1 साल बाद होने वाले असेसमेंट की तैयारी अभी से करें, जिसके लिए बच्चे अभिभावक और आपका सिस्टम उसके लिए तैयार हो.'

यह भी पढ़ें : Corona Virus LIVE Updates : यूपी के आधा दर्जन जिलों में कोरोना के सक्रिय केस 50 से कम

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि इस फैसले की तैयारी है 1 साल पहले करनी चाहिए थी, लेकिन जो समय बीता बीत गया, अब अगले साल की तैयारी अभी से करनी चाहिए, ताकि बच्चों को फिर ऐसी anxity  ना हो. उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी भी बायस्ड नहीं होते कोई एक आदमी तो होता नहीं है तो ऐसे एक स्कूल में 50 साल टीचर होते हैं, प्रिंसिपल होते हैं, हमें अपने शिक्षकों पर भरोसा करना होगा. हमें अपने शिष्य को जिन्होंने 12 साल तक बच्चे को बढ़ाया है, भरोसा करके चलना होगा कि वह सही निर्णय लेंगे. अगले साल दसवीं और बारहवीं की परीक्षा अगले साल कैसे लोगे तो फिर यह गलती आप दोबारा दोहरा रहे है या इसी उलझन में फंसे होंगे.

उन्होंने कहा कि यह संकट का समय था सरकारों के लिए चैलेंजिंग था कि एजुकेशन पर बात करें या फिर हॉस्पिटलाइजेशन दवाइयों पर ऑक्सीजन पर बात करें. अब जब थोड़ा हल्का हुआ है तो वक्त है कि हम एजुकेशन पर बात करें और कोरोना की बीमारी हमें मजबूर कर रही है कि हम और थोड़े सूट से बाहर आए और उसके लिए एग्जामिनेशन सिस्टम और ट्रेनिंग बदलनी पड़ेगी. सिसोदिया ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि अभी स्कूल खोलने में कोई कुछ जल्दबाजी होगी. तीसरी लहर की बात भी की जा रही है तो इस बात को देखना कि एक डेढ़ महीने में कैसे इस कहां जाते हैं और बाकी एसेसमेंट करने भी जरूरी होंगे.

Manish Sisodia 12th exam 12th Board Exam 12th board exam cancellation
Advertisment
Advertisment
Advertisment