/newsnation/media/media_files/2025/01/31/PuaE1IWQXdDDvoLFNkpE.jpg)
AAP सांसद राघव चड्ढा Photograph: (X/@raghav_chadha)
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग में 5 दिन ही शेष बचे हैं. प्रचार के आखिरी चरण में राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम से मैदान में हैं. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) इसमें किसी भी अन्य दल से पीछे नहीं दिख रही है. पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने आज यानी शुक्रवार को राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में भव्य रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने इस सीट से AAP प्रत्याशी दुर्गेश पाठक के लिए वोट मांगे.
सड़कों पर गूंजे AAP की जीत के नारे
सांसद राघव चड्ढा का रोड शो में राजिंदर नगर की जनता ने भव्य स्वागत किया. सड़क पर राघव चड्ढा के काफिले के दोनों और आप समर्थकों का भारी जमावड़ा दिखा. लोगों ने हर मोड़ पर ‘आप’ सांसद राघव चड्ढा पर लोगों ने फूल बरसाए. उन्होंने चुनाव में AAP की जीत के नारे लगाए. रोड शो में राघव चड्ढा ने लोगों से बातचीत की और उनसे AAP की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा. रोड शो के दौरान पूरी सड़क AAP के झंडों और बैनरों से पटी हुई दिखी.
#WATCH | #DelhiElection2025: AAP MP Raghav Chadha said, "It is my good fortune that I have got the opportunity to seek blessings of the people of Rajendra Nagar assembly constituency once again... This is the same seat which gave me the opportunity to serve as an MLA... Today I… pic.twitter.com/hntjVUKAud
— ANI (@ANI) January 31, 2025
जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: द्वारका रैली में पीएम मोदी की हुंकार, ‘दिल्लीवालों ने ठाना है, भाजपा सरकार बनाना है’
राजिंदर नगर सीट पर होगी जीत
राघव चड्ढा ने लोगों को याद दिलाया कि ये वही सीट है, जहां से वे कभी विधायक रह चुके हैं और इस बार वे दुर्गेश पाठक के लिए वोट मांग रहे हैं. उन्होंने पूरे विश्वास के साथ भविष्यवाणी की कि जब 2025 के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे, तो यह सीट हमारी पहली जीत होगी.’ साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वेदिल्ली के विकास के लिए वोट करें. उन्होंने कहा, ‘अगर आप दिल्ली की प्रगति को जारी रखना चाहते हैं, तो दुर्गेश पाठक का समर्थन करें.’ बता दें कि दिल्ली में पांच फरवरी को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव को लिए वोटिंग होगी.
जरूर पढ़ें: Budget 2025 पर टिकीं देशवासियों की नजरें, जानिए- क्या सस्ता और क्या हो सकता है महंगा?