Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए मतदान खत्म, किस विधानसभा सीट पर कितने फीसदी रही वोटिंग

Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. दिल्ली में शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग रही है. मुस्तफाबाद में सबसे अधिक वहीं करोल बाग में सबसे कम वोटिंग हुई है.

Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. दिल्ली में शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग रही है. मुस्तफाबाद में सबसे अधिक वहीं करोल बाग में सबसे कम वोटिंग हुई है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Delhi Election 2025

वोटिंग की तस्वीर Photograph: (X/@PTI_News)

Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए हो रही वोटिंग खत्म हो गई है. चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने के बाद लाइन में लगे सभी वोटर्स को अपना वोट डालने की अनुमति है. दिल्ली में आज यानी बुधवार को सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. चुनाव में करीब 1.56 करोड़ वोटर्स के शामिल होने के उम्मीदें जताई गईं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Chhattisgarh: आर्म्स रिकवरी केस में NIA की कार्रवाई, अरेस्ट किए प्रतिबंधित CPI (माओवादी) से जुड़े 4 नक्सली

शाम 5 बजे तक 57.70% वोटिंग

चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक दिल्ली में अनुमानित मतदाता मतदान रुझान (Approximate Voter Turnout Trend) 57.70 फीसदी रहा. दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. ये सीटें दिल्ली के 11 जिलों में फैली हैं.  ऐसे में आइए जानते हैं कि दिल्ली की किस विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक कितने फीसदी वोटिंग रही है.

जरूर पढ़ें:Delhi Election 2025: वोटिंग के दौरान कैसी है कानून व्यवस्था? दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच चीफ ने दिया ये जवाब

जिला का नामविधानसभा सीटअनुमानित मतदाता टर्नआउट रूझान (%)
उत्तरआदर्श नगर 53.80
नरेला60.00
बवाना57.51
बादली60.88
मॉडल टाउन51.29
रोहिणी60.22
वजीरपुर52.54
शकूर बस्ती59.21
उत्तर पश्चिम
किरारी 60.19
त्रिनगर59.68
मंगोलपुरी 61.48
मुंडका57.53
रिठाला55.59
शालीमार बाग55.24
सुल्तानपुर माजरा57.35
उत्तर पूर्व
करावल नगर62.74
गोकलपुर65.04
घोण्डा58.23
मुस्तफबाद66.68
सीलमपुर66.41
दक्षिण
अंबेडकर नगर 56.98
छतरपुर 60.53
देवली56.58
महरौली50.59
मालवीय नगर52.07
दक्षिण पश्चिम 
उत्तम नगर59.30
द्वारका 59.39
नजफगढ़61.48
पालम60.05
बिजवासन58.00
मटिआला58.38
विकासपुरी56.95
दक्षिण पूर्व
ओखला52.77
कस्तूरबा नगर51.70
कालकाजी51.81
जंगपुरा55.23
तुगलकाबाद53.00
बदरपुर54.51
संगम विहार57.41
नई दिल्ली
आर के पुरम51.81
ग्रेटर कैलाश52.00
दिल्ली छावनी57.00
नई दिल्ली54.27
पटेल नगर54.63
राजिंदर नगर57.88
पश्चिम
जनकपुरी59.28
तिलक नगर56.65
नांगलोई जाट56.20
मादी पुर58.13
मोती नगर55.21
राजौरी गार्डन 58.96
हरि नगर57.92
पूर्व
कृष्णा नगर59.50
कोंडली59.89
गांधी नगर58.41
त्रिलोकपुरी61.09
पटपड़गंज57.74
लक्ष्मी नगर57.37
मध्य 
करोल बाग47.40
चांदनी चौक52.76
तिमारपुर53.29
बल्लीमारन59.56
बुराडी56.16
मटिया महल61.40
सदर बाजार57.06
शाहदरा
बाबरपुर63.64
रोहतास नगर 62.40
विश्वास नगर 57.60
सीमापुर62.47

डिस्क्लेमर: इलेक्शन कमीशन की ओर से जारी किए गएये अनुमानित रूझान हैं, क्योंकि मतदान केंद्रों से आंकड़े प्राप्त होने में समय लगता है और इस रूझान में डाक मतपत्र से मतदान के आंकड़े शामिल नही हैं. प्रत्येक मतदान केंद्र का अंतिम आंकड़ा सभी मतदान अभिकर्ताओं के साथ प्ररूप 17ग में साझा किया जाता है. 

जरूर पढ़ें: Telangana Factory Fire: तेलंगाना में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई फीट ऊंची लपटें, छाया धुएं का गुबार

जरूर पढ़ें: UP News: रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास को देखने अस्पताल पहुंचे CM योगी, डॉक्टरों से जाना सेहत का हाल

Voting Percentage Delhi Election 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव Delhi Assembly Election 2025
Advertisment