/newsnation/media/media_files/2025/02/08/B7QKo6rt5rfk5PVOtjG4.jpg)
social activist Anna Hazare Photograph: (Social Media)
Delhi Election Results : दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतगणना का दौर जारी है. अब तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त और आम आदमी पार्टी को नुकसान होता नजर आ रहा है. सुबह 12 बजे तक रुझानों में बीजेपी 45 सीटों पर आगे हैं. जबकि आप केवल 25 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि कांग्रेस का इस बार भी खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है. इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर बड़ा बयान दिया है.
यह खबर भी पढ़ें- Milkipur By Election Result : कमल या साइकल... किसके सिर सजेगा मिल्कीपुर का ताज?
क्या बोले अन्ना हजारे?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बढ़त पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आम आदमी पार्टी की कमियों को उजागर किया. सोशल वर्कर अन्ना हजारे ने कहा कि मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार के पास चरित्र होना चाहिए, अच्छे विचार होने चाहिए और छवि पर कोई आंच नहीं आनी चाहिए. लेकिन, उनके (AAP) साथ ऐसा नहीं है. अन्ना हजारे ने कहा कि वे (AAP) शराब और पैसे में उलझ गए - इससे उनकी (अरविंद केजरीवाल) छवि को नुकसान हुआ और इसीलिए उन्हें चुनाव में कम वोट मिल रहे हैं. लोगों ने देखा कि वह (अरविंद केजरीवाल) चरित्र की बात करते हैं लेकिन शराब मामले में शामिल हो जाते हैं. राजनीति में आरोप लगते हैं लेकिन साबित करना पड़ता है कि वो दोषी नहीं है. जब मीटिंग हुई तो मैंने तय कर लिया कि मैं पार्टी का हिस्सा नहीं बनूंगा- और मैं उस दिन से दूर हूं.'
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana : किसान आज ही कर लें ई-केवाईसी, नहीं तो अटक जाएगी पीएम किसान की किस्त
आबकारी नीति का किया जिक्र
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर समाज सेवक अन्ना हजारे ने कहा कि लोगों ने नई पार्टी पर विश्वास किया था. लेकिन आगे चलकर शराब की दुकान बढ़ाने के कारण उसकी(अरविंद केजरीवाल) छवि खराब होने लगी. निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा ही भगवान की पूजा होती है, ये उनके समझ में नहीं आया, जिसके कारण वो गलत रास्ते पर गया.