/newsnation/media/media_files/2025/04/27/L1NQ45EE0DZxipZvU5Is.jpg)
रोहिणी के सेक्टर-17 में भीषण अग्निकांड Photograph: (ANI)
Delhi Fire: रोहिणी के सेक्टर-17 में स्थित झुग्गियों में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में करीब 800 झुग्गियां जलकर राख हो गई. जबकि हादसे में दो बच्चों की भी मौत हो गई. आग लगने के बाद झुग्गियों में रखे कई गैस सिलेंडर भी फट गए. साथ ही आसपास मौजूद कई पेड़ भी झुलस गए. हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं. लेकिन तब तक आग ने सैकड़ों झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी जब तक आग पर काबू पाते तब तक करीब 800 झुग्गियां जलकर राख हो गईं.
भीषण अग्निकांड में दो बच्चों की गई जान
बताया इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई. मरने वालों की पहचान तीन वर्षीय बच्ची सादिया और चार साल के आलम के रूप में हुई. बच्चों के पिता मिट्टठू ने बताया कि वह और उनकी पत्नी रोजाना की तरह रविवार को भी काम पर गए थे, दोपहर करीब तीन बजे उन्हें सूचना मिली की उनकी झुग्गी में आग लग गई. सूचना मिलने के बाद वह घर पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने बच्चों की तलाश शुरू की. तब उन्हें अपने बच्चे जली हुई हालत मिले लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
#WATCH | Delhi: Mitthu, father of the deceased, says "My son was 4 years old. I went to work with my wife in the morning today. I got a call at around 3 PM that my jhuggi had burnt. I could not find my son when I came here. Later, I saw he was completely burned..." https://t.co/sMIrKkgYc5pic.twitter.com/3SEGsDWX80
— ANI (@ANI) April 27, 2025
दमकल की गाड़ियों के देर से पहुंचने का लगा आरोप
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों पर भी स्थानीय लोगों का गुस्सा देखने को मिला. लोगों ने आरोप लगाया कि दमकल की गाड़ियां काफी देरी से मौके पर पहुंचीं. जिसके चलते गुस्साए लोगों ने दमकर की गाड़ी का शीशा फोड़ दिया. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
#WATCH | Delhi: A fire call was received from Jhuggi near Shri Niketan Apartment, Sector 17 of Rohini area. A total of 20 fire tenders rushed to the site. Further details awaited.
— ANI (@ANI) April 27, 2025
(Source: Fire Department) pic.twitter.com/4qMuIB0BIp
कई दुकानें भी जलकर हुईं खाक
पीड़ितों के मुताबिक, इस अग्निकांड में कबाड़ गोदाम और राशन की दुकान भी जलकर खाक हो गई. इसके साथ ही लोगों के लाखों रुपये के गहने, जरूरत का सामान और नकदी भी आग की भेंट चढ़ गई. बता दें कि इससे पहले बीते सोमवार (21 अप्रैल) को लॉरेंस रोड स्थित जूते-चप्पल बनाने वाली चार मंजिला फैक्ट्री में आग लग गई थी. इस आग ने दो अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. दमकल की करीब 20 गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था.
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: भारतीय नौसेना ने अरब सागर में किया मिसाइल और हथियार परीक्षण, पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश