/newsnation/media/media_files/2025/06/25/delhi-fire-25-june-2025-06-25-09-36-43.jpg)
रिठाला इलाके में फैक्ट्री में लगी आग Photograph: (ANI)
Delhi Fire News: दिल्ली के रिठाला इलाके की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. कई घंटों तक आग पर काबू नहीं पाया जा सकता है. दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस अग्निकांड में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं.
मंगलवार शाम को लगी थी आग
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक पॉलिथीन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. हालांकि बुधवार को मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर चार हो गया. दमकल की 16 गाड़ियों को आग पर काबू पाने में 12 घंटे से ज्यादा का समय लग गया. जानकारी के मुताबिक, ये पॉलिथीन फैक्ट्री बहुमंजिला है. आग लगने से इलाके में हड़कंप मचा गया.
#WATCH | Delhi: 3 people died and three were injured after a fire broke out in a polythene factory near the Rithala metro station yesterday at around 7.30 pm, say Delhi police
— ANI (@ANI) June 25, 2025
The search operation is still going on.
(Morning visuals from the spot) pic.twitter.com/RmMXSE0nef
अब तक चार लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास पॉलिथीन बनाने वाली एक बहुमंजिला फैक्ट्री है. जिसमें मंगलवार शाम को अचानक से भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकर की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. जिन्होंने आग बझाने का काम शुरू किया. लेकिन आग पर बुधवार सुबह काबू पाया जा सकता है. इस आग्निकांड में अब तक चार श्रमिकों की मौत हो चुकी है. जबकि तीन श्रमिक घायल भी हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दमकल विभाग के मुताबिक, करीब 12 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन अभी फैक्ट्री में कूलिंग का काम चल रहा है.
हादसे के वक्त फैक्ट्री में थे दर्जनभर लोग
जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उस समय वहां करीब 12-13 लोग मौजूद थे. आग लगते ही कुछ लोग बाहर निकल आए, जबकि चार लोग अंदर ही फंस गए. दमकल विभाग के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग की गंभीरता को देखते हुए बाद में आठ गाड़ियों को और भेजा गया.
आग बुझाने में हो रही दिक्कतों के चलते अर्थमूवर से फैक्ट्री की दीवार को तोड़ा गया. उसके बाद दमकल कर्मी फैक्ट्री में अंदर घुस पाए. मंगलवार देर रात करीब एक बजे तक तीन शवों को बाहर निकाला गया. जबकि एक शव बुधवार सुबह बरामद किया गया. हालांकि अब तक शवों की शिनाख्त नहीं हुई है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फैक्ट्री मालिक का भी पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra: भारत की शान नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में जीता गोल्ड मेडल
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: राजौरी के केरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी