दिल्ली के बादली इलाके में प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, रोबोट ने बुझाई

दिल्ली के बादली इलाके में प्लास्टिक गोदाम में लगी आग बुझाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया गया आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को भेजा गया.  जब ये गाड़ियां आग बुझाने में नाकाम साबित हुईं तो रोबोट की तैनात किया गया

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Delhi Fire case

Delhi Fire case( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

दिल्ली के बादली इलाके में प्लास्टिक गोदाम में लगी आग बुझाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया गया आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को भेजा गया.  जब ये गाड़ियां आग बुझाने में नाकाम साबित हुईं तो रोबोट की तैनात किया गया. ऑस्ट्रिया से आए रोबोट ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया. इसे रिमोट कंट्रोल फाइटिंग मशीन भी कहा जाता है.  दरअसल रविवार सुबह 2:18 बजे रोहिणी जेल के पीछे बादली इलाके में एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लगने की खबर मिली थी आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाने के लिए दमकल की 23 गाड़ियों को भेजा गया ज्वलनशील पदार्थ होने और बाहर कम जगह होने की वजह से आग बुझाने के लिए रोबोट को भेजा गया और रोबोट ने आग को फैलने से पहले काबू पा लिया  आग लगने से काफी नुकसान हुआ है  लेकिन राहत की बात ये है कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है

डायरेक्टर दिल्ली फायर सर्विसेज अतुल गर्ग के मुताबिक आग बुझाने वाले रोबोट का इस्तेमाल ऐसी जगहों पर किया जाता है जहां फायर ब्रिगेड गाड़ी  का पहुंचना मुश्किल होता है  आग लगने की जगह पर  रिमोट की मदद रोबोट को भेजा जाता है और एक आग लगने की जगह से 30 मीटर दूर खड़े होकर इसे ऑपरेट किया जा सकता है.

Source : Rumman Ullah Khan

Delhi Fire case massive fire in delhi delhi fire services fire breakout in delhi fire in delhi today
Advertisment
Advertisment
Advertisment