दिल्ली के मालवीय नगर इलाके के एक गोडाउन में लगी आग पर 17 घंटे बाद काबू पा लिया है। आग भयानक होने की वजह से दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने इसे बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद मांगी थी।
फिलहाल हेलिकॉप्टर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।
आपको बता दें कि आग की दहशत की वजह से आसपास रहने वाले लोगों ने पूरी रात अपने घरों से बाहर खुले में गुजारी। खौफ का आलम ये था कि लोगों ने घरों में रखे कीमती सामान तक को समेट लिया था।
गोडाउन के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि मंगलवार शाम को जब आग लगी तो उसे बुझा लेने का दावा किया गया था लेकिन शाम को जब तेज हवा चलना शुरू हुई तो आग फिर तेजी से फैलने लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
और पढ़ेंः पेट्रोल 60 और डीजल 56 पैसे हुआ सस्ता, कर्टनाटक चुनाव के बाद पहली बार घटा दाम
Source : News Nation Bureau