Delhi Fire: दिल्ली (Delhi) के अनाज मंडी (Anaj Mandi) के पास फिल्मिस्तान इलाके में तड़के सुबह एक स्कूल बैग बनाने और पैकेजिंग फैक्ट्री में भयानक आग लग गई. 27 फायर टेंडर (Fire Brigade) ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग बैग बनाने के लिए रखे फोम वगैरह के वजह से ज्यादा फैल गई. इस हादसे में 45 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. इस अग्निकांड में 65 लोगों के झुलसने की बात कही जा रही है. फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और चांदनी चौक से बीजेपी सांसद हर्षवर्धन ने दिल्ली में हुए अग्निकांड का दौरा किया. उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी हुआ वह बहुत ही दर्दनाक हुआ है. उन्होंने कहा कि वे अब घायलों से मिलने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल जा रहे हैं. घायलों को अच्छा इलाज की सुविधा मिले इसके लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगी.
Union Minister & BJP MP from Chandni Chowk Dr. Harsh Vardhan visits #DelhiFire incident site; says, "What has happened today is very painful. I'm now going to meet the injured at LNJP Hospital. We are trying that the best possible care is provided to the injured." pic.twitter.com/aTF475pCIU
— ANI (@ANI) December 8, 2019
वहीं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने LNJP अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने घायलों से मिले और हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया. डीसीपी नार्थ मोनिका भारद्वाज ने कहा कि रेहान और उसके मैनेजर को गिरफ्तार किया है. देखा जा रहा है कि किसे बिल्डिंग किराए पर दी गई थी. उनकी तलाश की जा रही है.
Ashwini Choubey, Union Minister of State for Health and Family Welfare met the injured at LNJP hospital, today. #DelhiFire pic.twitter.com/WLKlHYczVn
— ANI (@ANI) December 8, 2019
Cm Arvind Kejariwal मौके पर पहुंचे. सीएम ने मौके का निरिक्षण किया और घटना पर दु:ख जताया. साथ ही दिल्ली सरकार ने इस अग्निकांड की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिये हैं और 7 दिनों में रिपोर्ट तलब की है. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने मृतकों को 10-10 लाख रुपये जबकि घायलों को 1-1 लाख रुपये देने का वादा किया. साथ ही घायलों का इलाज भी मुफ्त में किया जाएगा. सीएम केजरीवाल के अलावा मनोज तिवारी, हरदीप पुरी और अनुराग ठाकुर मौके पर पहुंचे.
जबकि पीएम मोदी ने भी प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से मृतकों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रुप से घायलों को 50000-50000 रुपये देने की घोषणा की है. इस मामले में मृतकों को कुल 17 लाख रुपये की सहायता राशि मिलेगी. जिसमें से 2 लाख रुपये पीएम रिलीफ फंड से मिलेंगे, 5 लाख रुपये दिल्ली बीजेपी दे रही है जबकि 10 लाख रुपये केजरीवाल सरकार दे रही है.
वहीं जिस मकान में आग लगी है, उसके मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. भारतीय दंड संहिता के धारा 304 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. वह अभी फरार चल रहा है. मकान मालिक रेहान की पुलिस को तलाश है. उसके दो भाइयों की भी जांच की जा रही है. इसकी सपोर्ट में सारे फैक्ट्री मालिक मीडिया के खिलाफ हैं. पत्रकारों के साथ मिस बिहेव किया जा रहा है. अनाज मंडी इलाके में घुसने नहीं दे रहे हैं.
Rehan (in pic), the owner of the building where a fire broke out earlier today, claiming lives of 43 people. A case has been registered under section 304 of Indian Penal Code against him and he is currently absconding. #DelhiFire pic.twitter.com/LBGx0msMED
— ANI (@ANI) December 8, 2019
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली अग्निकांड पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर फैक्ट्री अवैध रूप से घर पर चल रही थी, तो इसको बंद कराने की जिम्मेदारी दिल्ली नगर निगम की थी. उन्होंने एमसीडी से सवाल किया कि उन्होंने कैसे फैक्ट्री चलाने की अनुमति दे दी. दिल्ली आग सेवा ने इसके लिए स्पष्ट कहा है कि उन्होंने फैक्ट्री को नो ओब्जेक्शन सर्टिफिकेट नहीं दिया है.
AAP MP, Sanjay Singh: If a factory was operating illegally at a house, then, it was responsibility of Municipal Corporation of Delhi to shut it. How did MCD allow the factory to run? Delhi Fire Service has clarified that it didn't give a no objection certificate to the factory. pic.twitter.com/YvUCzLWyw7
— ANI (@ANI) December 8, 2019
वहीं इस अग्निकांड में मोहम्मद कासिम और रुकसाना की फैमिली के 11 लोगों की मौत हो गई है. यह परिवार बिहार के सहारसा के रहने वाला है.
घायलों का RML, हिंदू राव, LNJP अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. सूत्रों के मुताबिक ये फैक्ट्री एक 6 मंजिला इमारत में चल रही थी. ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस राजेश खुराना मौके पर पहुंच गए हैं. जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF की टीम को बुलाया गया है.
Delhi: Fire broke out at a house in Anaj Mandi, Rani Jhansi Road in the early morning hours today, 11 people rescued so far; 15 fire tenders present at the spot pic.twitter.com/zbsMmRn3NW
— ANI (@ANI) December 8, 2019
यह भी पढ़ें: 43 लोगों का काल बनी फैक्ट्री के पास नहीं थी एनओसी! जानें क्या कहता है कानून
घटना में रेस्क्यू ऑपरेशन करने के लिए NDRF की टीम को मौके पर बुलाया गया.
#Delhi: A team of National Disaster Response Force (NDRF) arrives at the incident spot. 43 people have lost their lives in the fire incident. https://t.co/jmmh95PvpM pic.twitter.com/SeG3g618E8
— ANI (@ANI) December 8, 2019
लोकनायक हॉस्पिटल के मेडिकल डॉयरेक्टर किशोर सिंह ने बताया है कि अनाजमंडी अग्निकांड में मौत ज्यादातर मौत दम घुटने और सांस न ले पाने के कारण हुई थी.
Kishore Singh, Medical Director, Lok Nayak Hospital, Delhi: Deaths have been mostly due to smoke inhalation and suffocation. https://t.co/jTOpkfTc2K
— ANI (@ANI) December 8, 2019
Delhi Police के मुताबिक इस घटना में मौत का आंकडा 43 तक जा पहुंचा है.
Death toll rises to 43 in #Delhi fire incident, according to police. pic.twitter.com/FAYd3LNoOB
— ANI (@ANI) December 8, 2019
जबकि इसके पहले न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया था कि इस अग्निकांड में 32 लोगों की मौत हुई है.
#Delhi: 32 people dead in fire incident at Rani Jhansi Road, says Delhi Police pic.twitter.com/bSFKc98btO
— ANI (@ANI) December 8, 2019
यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा राजधानी में आग की घटनाएं, दिल्ली में संकरी गलियां बन रहीं है लोगों के मौत का कारण
बताया जा रहा है कि अभी तक रेस्क्यू टीम ने करीब 50 लोगों को बचाया है जिसमें से ज्यादातर की हालत धुएं की वजह से बिगड़ गई थी.
Atul Garg, Chief Fire Officer, Delhi Fire Service on fire incident at Rani Jhansi Road: Till now we have rescued more than 50 people, most of them were affected due to smoke. https://t.co/grdMZeXvbj pic.twitter.com/Gm1sqHOt7R
— ANI (@ANI) December 8, 2019
इसी के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने घायलों को 1-1 लाख रुपये और मृतकों को 10-10 लाख रुपये देने का वादा किया है. साथ ही घायलों का इलाज भी मुफ्त में किया जाएगा.
Delhi CM Arvind Kejriwal: It is a very sad incident. I have ordered a magisterial inquiry into it. Compensation Rs 10 lakhs each to be given to families of those dead and Rs 1 lakh each to those injured. The expense of medical treatment of those injured to be borne by the govt. pic.twitter.com/JytAD9iMOj
— ANI (@ANI) December 8, 2019
वहीं पीएम मोदी ने भी प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से मृतकों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रुप से घायलों को 50000-50000 रुपये देने की घोषणा की है.
Prime Minister's Office:PM Modi announced an ex-gratia of Rs 2 lakhs each from Prime Minister's National Relief Fund (PMNRF) for next of kin of those who have lost their lives due to tragic fire in Delhi. PM has also approved Rs 50,000 each for those seriously injured in the fire pic.twitter.com/b6hMgpvFcn
— ANI (@ANI) December 8, 2019
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने मकान मालिक की तलाश में छापेमारी की लेकिन मकान मालिक मौके से फरार है लेकिन पुलिस ने मकान मालिक के भाई को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने मकान मालिक रिहान को हिरासत में ले लिया. सूत्रों के मुताबिक, ये फैक्ट्री मकान मालिक के तीन भतीजे चलाते थे.
इस घटना में फायर ब्रिगेड कर्मचारी मुनिराम को भी चोट लग गई है. घायल कर्मचारी को लेकर विभाग के लोग एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे हैं. फायर ब्रिगेड कर्मचारी को रेस्क्यू के समय चोट लगी थी.
दिल्ली पुलिस के डीएसपी, मोनिका भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली अग्निकांड में फैक्ट्री के मालिक पर 304 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मकान मालिक फरार है.
Delhi Police DCP North Monika Bhardwaj: Rehan, the owner of the building against whom a case has been registered under section 304 IPC, is currently absconding. https://t.co/lUIpqvN5DP
— ANI (@ANI) December 8, 2019
घटना के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल घायलों को देखने के लिए अस्पताल भी गए.
Delhi fire incident: Chief Minister of Delhi Arvind Kejriwal met the injured admitted at LNJP hospital #DelhiFire pic.twitter.com/zGH81wp1Qw
— ANI (@ANI) December 8, 2019
Aditya Pratap Singh, Deputy Commandant of NDRF ( National Disaster Response Force) ने बताया कि अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और इमारत में घायलों को खोजा जा रहा है.
Aditya Pratap Singh, Deputy Commandant of NDRF ( National Disaster Response Force): Rescue operation is still underway, we are still searching the building. #DelhiFire pic.twitter.com/90QOIeVvgK
— ANI (@ANI) December 8, 2019
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दिल्ली अनाजमंड़ी में लगे आग में अपनी जान गंवाने वाले बिहार के लोगों के लिए 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की बात कही.
Chief Minister of Bihar Nitish Kumar has announced financial assistance of Rs 2 lakhs each to the victims of #DelhiFire incident who hail from Bihar. (file pic) pic.twitter.com/9hbwy6DmuE
— ANI (@ANI) December 8, 2019
बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने इस मामले पर कहा कि ये काफी दुखद हादसा था. उन्होंने बताया कि ये आग शार्ट सर्किट के वजह से लगी. उन्होंने दिल्ली बीजेपी की तरफ से 5-5 लाख रुपये मृतकों को जबकि घायलों को 25-25 हजार रुपये की सहायता देने की बात कही है.
BJP MP from North East Delhi, Manoj Tiwari visits Delhi fire incident site,says,"It's a sad incident. As per initial info,fire broke out due to short circuit.BJP will provide financial assistance of Rs5 lakhs each to families of those who have lost their lives&Rs25000 to injured" pic.twitter.com/yl0XQ2YvGr
— ANI (@ANI) December 8, 2019
Delhi के चीफ फायर ऑफिसर, अतुल गर्ग ने बताया कि बिल्डिंग को फायर क्लियरेंस नहीं किया गया था और बिल्डिंग में आग से बचने का कोई भी उपकरण नहीं था.
Atul Garg, Chief Fire Officer, Delhi Fire Service (DFS) on fire incident at Rani Jhansi Road: The building did not have fire clearance from DFS and no fire safety equipment were found installed in the premises.
— ANI (@ANI) December 8, 2019
केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक से बीजेपी सांसद ने फिल्मिस्तान में लगी आग पर दुख जताया. बता दें कि डॉ. हर्षवर्धन की parliamentary constituency में आग की घटना ने 45 लोगों की जान गई.
Union Minister&BJP MP from Chandni Chowk Dr Harsh Vardhan:Extremely saddened at the fire incident that took place in my parliamentary constituency, earlier today. Constantly in touch with the local administration. Immediately returning to Delhi from Jhansi. (file pic) #Delhifire pic.twitter.com/lvelMP8ZXr
— ANI (@ANI) December 8, 2019
यह भी पढ़ें: अनाज मंडी अग्निकांडः राष्ट्रपति और PM मोदी ने ट्वीट कर जताई संवेदना
घटना पर लोगों ने जताया दु:ख
इस घटना पर लोगों की संवेदनाएं आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल और गृहमंत्री अमित शाह ने घटना पर दु:ख जताया है. CM Arvind Kejariwal ने ट्वीट कर कहा है कि
इसी के साथ गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए सभी संबंधित विभागों को तुरंत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश किया है.
Union Home Minister Amit Shah on #delhifire incident: Have instructed concerned authorities to provide all possible assistance on urgent basis. pic.twitter.com/AvqWx9DRE2
— ANI (@ANI) December 8, 2019
यह भी पढ़ें: कानपुर में दुष्कर्म पीड़िता ने खुदकुशी की, आरोपियों ने कथित तौर पर दी थी धमकी
दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने दिल्ली अग्निकांड पर कहा है कि ये बहुत ही दुखद दुर्घटना है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Delhi Minister Imran Hussain on #delhifire incident: It is a tragic incident. Investigation will be conducted and action will be taken against whoever is responsible for it. pic.twitter.com/UtLkCJASlL
— ANI (@ANI) December 8, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी ने अनाजमंड़ी अग्निकांड पर दु:ख जताते हुए कहा है कि घटना बेहद दुखद है. पीएम ने इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. इसी के साथ उन्होंने सभी विभागों से तुरंत हरसंभव मदद की अपील भी की.
Prime Minister Narendra Modi: The fire in Delhi’s Anaj Mandi on Rani Jhansi Road is extremely horrific. My thoughts are with those who lost their loved ones. Wishing the injured a quick recovery. Authorities are providing all possible assistance at the site of the tragedy. pic.twitter.com/gK4z7nTJI5
— ANI (@ANI) December 8, 2019
अनाजमंडी अंग्निकांड पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दुख जाताया है. राष्ट्रपति कोविंद ने अपने ट्वीट में लिखा कि-दिल्ली की अनाज मंडी में आग लगने की दुखद खबर सुनकर बहुत पीड़ा हुई है.
दिल्ली की अनाज मंडी में आग लगने की दुखद खबर सुनकर बहुत पीड़ा हुई है।
मेरी गहन संवेदना प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
स्थानीय प्रशासन लोगों को बचाने और मदद मुहैया कराने की भरसक कोशिश कर रहा है — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 8, 2019
यह भी पढ़ें: अब मेरठ की जूनियर डॉक्टर से विभागाध्यक्ष ने की छेड़छाड़, निलंबन की मांग पर डॉक्टर धरने पर
ये थी हादसे की वजह
बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट रही. सुबह करीब 5.15 पर फैक्ट्री में आग लगी. इस फैक्ट्री में काम करने के बाद कर्मचारी या मजदूर वहीं रहा भी करते थे. आग लगते वक्त काफी भारी मात्रा में गत्ता या फोम वगैरह फैक्ट्री में ऱखा था जिससे आग ने काफी भयावह रूप ले लिया. आग लगने के बाद मौके पर मौजूद कर्मचारी इमारत से बाहर नहीं निकल पाए इसलिए इस हादसे में करीब 43 लोगों की जान चली गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह अचानक आग लगने से धुंआ उठता देखा गया जिसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर चला रही ऑपरेशन.
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, करीब 22 लोगों को बचाया जा चुका है जबकि करीब 15 और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया है यानी कि अब घटनास्थल पर करीब 30 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं. जबकि सबसे पहले रेस्क्यू टीम ने 11 लोगों को घर से बाहर निकाला था.
यह भी पढ़ें: देश की न्यायिक प्रक्रिया गरीबों की पहुंच से बाहर हुई, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी माना
Sunil Choudhary, Deputy Chief Fire Officer,ने रानी झाँसी रोड पर लगी आग के बारे में बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है,अब तक 15 लोगों को बचाया गया. ऑपरेशन में 27 फायर टेंडर ऑपरेशन में जुटे थे.
Sunil Choudhary, Deputy Chief Fire Officer, Delhi Fire Service on fire incident at Rani Jhansi Road: Fire has been doused, 15 people rescued so far; Rescue operation underway, 27 fire tenders engaged in the operation pic.twitter.com/9BzeEUsgau
— ANI (@ANI) December 8, 2019
बता दें कि दिल्ली में हुए अब तक के अग्निकांडों में ये दूसरी सबसे बड़ी घटना है. दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड को इस आग पर काबू करने और इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली के अनाज मंडी में 6 मंजिला फैक्ट्री में लगी भयानक आग.
- इस आग में कम से कम 43 लोगों के मौत की पुष्टि दिल्ली पुलिस ने की है.
- पीएम मोदी ने भी घटना पर दु:ख जताया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो