Advertisment

दिल्ली अग्निकांडः NHRC ने दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर को भेजा नोटिस

दिल्ली के अनाज मंडी में रविवार को हुए अग्निकांड मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने दिल्ली के मुख्य सचिव, पुलिस कमिश्नर और उत्तरी दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर को नोटिस जारी किया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
दिल्ली अग्निकांडः NHRC ने दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर को भेजा नोटिस

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली के अनाज मंडी में रविवार को हुए अग्निकांड मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने दिल्ली के मुख्य सचिव, पुलिस कमिश्नर और उत्तरी दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर को नोटिस जारी किया है. एनएचआरसी ने इस मामले में सभी पक्षों से छह सप्ताह में पूरी रिपोर्ट मांगी है. इस हादसे में 43 लोगों की मौत हो गई थी.
एनएचआरसी ने अपने नोटिस में सभी पक्षों से पूरी रिपोर्ट मांगी है. इसमें इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई, उसकी भी जानकारी मांगी गई है. दिल्ली सरकार और म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन इस मामले में एक दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः अमित शाह बोले, 1947 के शरणार्थियों को स्वीकारा तभी प्रधानमंत्री बने मनमोहन सिंह

आरोपी मालिक हुआ गिरफ्तार
आगजनी मामले में पुलिस ने इमारत के मालिक रेहान और उसने मैनेजर फुरकान के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संदर्भ में लापरवाही) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी रेहान और उसके मैनेजर फुरकान को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस उसे कड़ाई से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा पुलिस ने रेहान के दोनों भाई शान और इमरान के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. उनकी भी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः अब बढ़ेगी आपकी टेक होम सैलरी, नियम में बदलाव करेगी सरकार, करोड़ों लोगों को फायदा

शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
सूत्रों के अनुसार, शॉर्ट सर्किट की वजह से दूसरी मंजिल के मुख्य दरवाजे के पास आग लगी थी. जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस वक्त मेन गेट का शटर बंद था और अंदर लोग आराम से सो रहे थे, जिससे वे लोग भाग नहीं सके. इस पर दम घुटने से 43 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने पीछे की खिड़की का जाल काटकर लोगों को रेस्क्यू किया. फैक्ट्री में समस्तीपुर के हरपुर गांव के 30 लोग काम करने के बाद सो रहे थे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Delhi Fire Police commissioner of delhi NHRC Issues Notice
Advertisment
Advertisment
Advertisment