/newsnation/media/media_files/2025/08/09/fire-2025-08-09-16-21-39.jpg)
Delhi Fire (social media)
रक्षाबंधन के दिन राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने की घटना सामने आई है. पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में स्थित अस्पताल शनिवार को आग की चपेट में आ गया. रक्षाबंधन वाले दिन राजधानी दिल्ली में बड़ी घटना होने से बच गई. आग की चपेट में ऑक्सीजन सिलेंडर भी आए गए थे. दिल्ली फायर ब्रिगेड के अनुसार, अस्पताल में धुआं भर गया था. इसके बाद शीशे तोड़कर मरीजों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया.
Delhi: A massive fire broke out at Kosmos Specialist Hospital in Shahdara’s Anand Vihar area. Fire engines rushed to the scene to control the blaze. Eleven people were rescued and one succumbed to injuries. pic.twitter.com/Z5BHXLv7zP
— IANS (@ians_india) August 9, 2025
दम घुटने से मौत हो गई
बचाव दल ने वक्त रहते ऑक्सीजन सिलेंडर को बाहर निकाल दिया. ऐसा न होता को बड़ा हादसा हो सकता था. अमित नाम के एक हाउसकीपिंग स्टाफ ने आग लगने के बाद अपने को एक स्टोर में बंद कर लिया था. इसके कारण उसकी दम घुटने से मौत हो गई. आपको बता दें कि आनंद विहार में KOSMOS हॉस्पिटल है. अस्पताल में शनिवार को शार्ट सर्किट हुआ और यहां पर आग लग गई. आग की लपटों को देखकर अस्पताल स्टाफ ने दिल्ली फायर ब्रिगेड को इस बात की जानकारी दी.
मरीजों को दूसरी मंजिल पर शिफ्ट किया
मौके पर तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन आरंभ हो गया. दिल्ली फायर ब्रिगेड के अनुसार, हॉस्पिटल में धुआं भरने से शीशे को तोड़कर मरीजों को दूसरी मंजिल पर शिफ्ट किया गया. वक्त पर ऑक्सीजन सिलेंडर बाहर निकाल लिए गए ,नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. आग की घटना में अस्पताल के कर्मियों में अमित की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार को बेहोशी हालत में बाहर निकाला गया.