Delhi Flood: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इन दिनों बाढ़ के खतरे से जूझ रही है. यमुना का जल स्तर हर पल बढ़ रहा है. यही नहीं इस जल स्तर ने बीते चार दशकों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. 1978 के बाद के बाद 20023 में इस तरह की स्थिति बनी है. यही वजह है कि दिल्ली के कई इलाकों में जल जमाव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. इस बीच सरकार और प्रशासन हर कोई अपने-अपने काम में जुटा नजर आ रहा है. बावजूद इसके लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. यमुना का जल स्तर खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर चल रहा है. ऐसे में खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली की सड़कों पर उतर आए हैं.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal arrives at Wazirabad Water Treatment Plant. The Plant has currently been shut down due to the rise in water level of River Yamuna. pic.twitter.com/Ysf1LBUs3J
— ANI (@ANI) July 13, 2023
यह भी पढ़ें - Delhi Flood: दिल्ली में जल तांडव, जलभराव वाले इलाकों में सभी स्कूल इस तारीख तक बंद
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says, "We are at the Wazirabad Water Treatment Plant. For the first time in Delhi, Yamuna has touched this level. Three Water Treatment Plants have been shut down due to this as the water has entered pumps & machines...25% of the water supply in… pic.twitter.com/SAAhguqo45
— ANI (@ANI) July 13, 2023
गुरुवार को सुबह उन्होंने वजीराबाद इलाके का दौरा किया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि, हथनीकुंड से लगातार पानी छोड़े जाने की वजह से यमुना उफान पर है और इस का जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है. यही वजह है कि तीन अहम वॉटर प्लांट को बंद किया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि, इसकी वजह से लोगों को कुछ वक्त तक पानी की दिक्कतें बढ़ सकती है. हालांकि उन्होंने ये आश्वासन भी दिया कि जैसे ही यमुना का जल स्तर कम होगा इन वॉटर प्लांटों को तुरंत शुरू कर दिया जाएगा.
यमुना में बढ़ते जल स्तर की वजह से वज़ीराबाद, चन्द्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने पड़ रहे हैं। इस वजह से दिल्ली के कुछ इलाक़ों में पानी की परेशानी होगी। जैसे ही यमुना का पानी कम होगा, इन्हें जल्द से जल्द चालू करने की कोशिश करेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 13, 2023
सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट
सीएम केजरीवाल अपने ट्वीटर हैंडल से भी लोगों को लगातार बाढ़ की स्थिति से अवगत करा रहे हैं. उन्होंने गुरुवार सुबह कुछ ट्वीट किए बताया कि मौजूदा स्थिति क्या है और आगे क्या हो सकता है. उन्होंने बताया कि यमुना में बढ़ते जल स्तर के चलते वजीराबाद, चन्द्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके तहत दिल्ली के कुछ एरिया ऐसे रहेंगे जहां पानी की किल्लत होगी. उन्होंने इसे कब शुरू किया जाएगा इसकी भी जानकारी साझा की.
इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, बाढ़ और यमुना के बढ़ते जल स्तर पर लगातार नजर बनाकर रखी जा रही है. यही नहीं इस वजह से फंसे लोगों को निकालने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजने का भी बंदोबस्त किया जा रहा है. जहां जैसे जरूरत महसूस हो रही है हमारी टीमें वहां व्यवस्थाएं कर रही हैं. एनडीआरएफ की टीम के साथ ही स्थानी प्रशासन और कई नेता भी लोगों की मदद में जुटे हुए हैं.
CM @ArvindKejriwal जी के निर्देश पर AAP MLA @ipathak25 मरघट वाले हनुमान मंदिर के पास लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए AAP कार्यकर्ताओं के साथ राहत कार्य में जुटे हुए हैं।
केजरीवाल सरकार Delhi को बाढ़ से बचाने के लिए सभी जरूरी कठोर कदम उठा रही है। pic.twitter.com/MyfaLJpHL2
— AAP (@AamAadmiParty) July 13, 2023
यह भी पढ़ें - Weather Update: दिल्ली-यूपी में अभी जारी रहेगा भारी बारिश का दौर, जानें अगले तीन दिनों के मौसम का हाल
विधायकों ने भी संभाला मोर्चा
दिल्ली की जनता की बढ़ती मुश्किलों के बीच आम आदमी पार्टी के विधायक भी सड़कों पर उतर आए हैं. दुर्गेश पाठक से लेकर संजीव झा तक कई नेता और कार्यकर्ता लोगों के बचाव और राहत कार्यों में जुटे हैं. फंसे हुए लोगों को निकालने के साथ-साथ उन्होंने खाने-पीने और रहने के लिए उचित स्थान देने तक हर संभव मदद की जा र ही है.
यमुना का जलस्तर 208.46 मीटर तक पहुँच चुका है, फिलहाल यह स्तर बुराड़ी पुस्ते की वास्तविक ऊँचाई 214 मीटर से नीचे है।
एहतियात के रूप में बाढ़ ग्रस्त लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है, अभी बुराड़ी के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा नही है।@ArvindKejriwal जी के निर्देश… pic.twitter.com/1mewrBRZ2p
— Sanjeev Jha (@Sanjeev_aap) July 13, 2023
हालांकि कुछ लोगों को अभी भी मदद नहीं पहुंच रही है या देरी से पहुंच रही है. इसको लेकर भी प्रशासन हरकत में आया है और टीम को जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं.
Yamuna में पहली बार पानी का स्तर इतना पहुंचा है—208.5m
प्रशासन का सहयोग तो है ही लेकिन लोगों से Appeal है कि एक दूसरे का सहयोग भी करें, सामाजिक संस्थाओं से भी अपील है।
30-40 स्कूलों को Relief Camps बना दिया है।
— @AtishiAAP ने दिया स्थिति का पूरा ब्यौरा pic.twitter.com/ta8oLGIEcU
— AAP (@AamAadmiParty) July 13, 2023
40 स्कूलों को बनाया स्कूल कैंप
वहीं आप मंत्री आतिशी ने बताया कि हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है. इसके साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए दिल्ली के करीब 40 स्कूलों को राहत कैंप बना दिया गया है. उन्होंने दिल्लीवासियों से भी अपील की कि जितना हो सके मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करें.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में लगातार बढ़ रहा बाढ़ का खतरा
- बाढ़ के खतरे के बीच सीएम केजरीवाल पहुंचे वजीराबाद
- आतीशी ने दिल्लीवासियों से की मुश्किल में फंसे लोगों की मदद की अपील
Source : News Nation Bureau