Advertisment

Delhi Flood: दिल्ली में स्कूल बंद, मेट्रो प्रभावित, लाल किले के पास सीने तक पानी

Delhi Flood: दिल्ली ट्रैफिक विभाग की तरफ से कहा गया कि यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण दिल्ली सरकार ने सिंघु बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर से भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Delhi Flood

Delhi Flood( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ से हालात लगातार खतरनाक होते जा रहे हैं. यमुना उफान मार रही है और जलस्तर रिकॉर्ड स्तर को छू रहा है. ऐसे में राजधानी के निचले इलाके डूबने की कगार पर हैं. आईटीओ, निगमबोध, मयूर विहार, कश्मीरी गेट, सराय काले खां, यमुना बाजार, जैतपुर, दिल्ली सेक्रेटिएट, गीता कॉलोनी, रिंग रोड और वजीराबाद जैसे निचले इलाकों में पानी घरों में घुस गया है, लिहाजा लोग ऊंचे स्थानों की तरफ निकल पड़े हैं. और तो और लाल किले के आसपास भी भीषण जलभराव की स्थिति है. यहां छाती तक पानी पहुंच गया है, जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Weather Update: दिल्ली-यूपी में अभी जारी रहेगा भारी बारिश का दौर, जानें अगले तीन दिनों के मौसम का हाल

दिल्ली के बॉर्डर किए गए बंद

दिल्ली में भीषण जलभराव की स्थिति के कारण सरकार के कई बॉर्डर को बंद कर दिया है. दिल्ली ट्रैफिक विभाग की तरफ से कहा गया कि यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण दिल्ली सरकार ने सिंघु बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर से भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.

दिल्ली मेट्रो की सेवा प्रभावित

वहीं, निचले इलाकों में पानी जलभराव के कारण मेट्रो ट्रेन का संचालन भी प्रभावित हुआ है. दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. DMRC ने ट्वीट किया, "यमुना के बढ़ते जल स्तर के कारण, एहतियात के तौर पर ट्रेनें नदी पर बने सभी चार मेट्रो पुलों से 30 किमी प्रति घंटे की प्रतिबंधित गति से गुजर रही हैं।"

यह खबर भी पढ़ें- Yamuna Water Level:  दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ा, खतरे के निशान को पीछे छोड़ 208.46 मीटर तक पहुंचा यमुना का पानी

दिल्ली में सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद

 रखने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, जिन इलाकों में जलभराव है, वहां सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

Source : News Nation Bureau

Delhi Yamuna water level Yamuna water level in Delhi Delhi flood alert yamuna water level Delhi Flood Yamuna water level today Delhi Flood Warning Yamuna water level crosses danger mark Yamuna water
Advertisment
Advertisment