Delhi Flood: देश की राजधानी दिल्ली में खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही यमुना ने निचले इलाकों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. आलम यह है कि निचले इलाकों में रह रहे लोग अब अपना घरबार छोड़कर ऊंचाई वाले स्थानों में शरण ले रहे हैं. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली का ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गया है. सड़कों पर जलभराव के कारण रूट डायवर्जन का सहारा लिया गया है. इसको लेकर दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है.
वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही को निम्नानुसार नियंत्रित किया जाएगा:
- गैर-नियत कमर्शियल वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी और उनको ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर डायवर्ट जाएगा
- कमर्शियल वाहनों को मुकरबा चौक से डायवर्ट किया जाएगा. मुकरबा चौक और वज़ीराबाद ब्रिज के बीच कमर्शियल वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी
- कमर्शियल वाहनों को सराय काले खां से डायवर्ट किया जाएगा. सराय काले खां और आईपी फ्लाईओवर के बीच कमर्शियल वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी
- गाजीपुर बॉर्डर से कमर्शियल वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा
- कमर्शियल वाहनों को अक्षरधाम से डीएनडी की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- अक्षरधाम और सराय काले खां के बीच कमर्शियल वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी
Traffic Advisory
Movement of commercial vehicles will be regulated in Delhi. Please follow the advisory to avoid any inconvenience.@dtptraffic#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/v351L8ptaL
— Delhi Police (@DelhiPolice) July 13, 2023
सीएम केजरीवाल की अपील- इन रास्तों पर न जाएं
मुख्यमंत्री अरविंद केजरवील ने ट्वीट कर कहा कि यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. अब पानी 208.46m पर पहुँच गया है. बढ़ते हुए जल स्तर के कारण, यमुना के आस पास की सड़कों पर आ गया है. आपसे अनुरोध है कि इन रास्तों पर ना जायें. जिन आबादी वाले इलाक़ों में पानी भरा है, वहाँ से लोगों को evacuate कर रहे हैं. वहाँ रहने वालों से अनुरोध है कि प्रशासन का सहयोग करें. लोगों की जान बचाना सबसे ज़रूरी है. सभी दिल्ली वालों से अपील है कि इस आपातकाल स्थिति में एक दूसरे का हर संभव सहयोग करें.
#WATCH दिल्ली: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद ट्रैफिक डायवर्जन के कारण सराय काले खां क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया। pic.twitter.com/M1G5FoSual
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2023
यमुना खादर क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति
यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से यमुना खादर क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. बचाव अभियान जारी है. एक पुलिसकर्मी ने बताया, "यहां हालात बहुत असामान्य हैं। हम लोगों को यहां बाहर निकलने के लिए समझा रहे हैं क्योंकि जलस्तर काफी ऊपर आ चुका है. अभी तक करीब 500 लोगों को रेस्क्यू किया गया है." बाद मयूर विहार फेज 1 के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने के कारण कई लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा.
#WATCH दिल्ली: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद पुराना किला के पास के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसा। बाढ़ के कारण यातायात प्रभावित हुआ। pic.twitter.com/Yv2kuybP8c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2023
वजीराबाद ब्रिज से विकास मार्ग के बीच का रास्ता बंद
लोगों ने फ्लाइओवर ने नीचे शरण ली है. लोगें को खाना वितरित किया जा रहा है. वहीं, दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार आउटर रिंग रोड पर वजीराबाद ब्रिज से विकास मार्ग के बीच का रास्ता बंद किया गया है. इसके साथ ही महात्मा गांधी रोड का कालीघाट मंदिर से दिल्ली सचिवालय रोड भी बंद रखा गया है.
Source : News Nation Bureau