Delhi Floods: देश की राजधानी बाढ़ के संकट से जूझ रही है. यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. यह अब खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है. हालात इतने बिगड़ चुके की पानी यहां के मुख्य बाजारों तक पहुंच चुका है. इस कारण आम जनता को यातायात से लेकर कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय समेत पानी कई प्रमुख इलाकों तक पहुंच चुका है. यमुना का जलस्तर अब ऐतिहासिक स्तर पर है. इसने साल 1978 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि नदी का जलस्तर और भी बढ़ने की उम्मीद है. आम जनता को सतर्क करने के लिए जानें दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए दस बड़े निर्देश:
1. गैर-जरूरी सरकारी दफ्तरों को बाढ़ के खतरे को देखते हुए बंद करने के आदेश दिए गए हैं. प्रभावित क्षेत्रों में पानी भरने के कारण स्कूल, कॉलेज को बंद करना पड़ा है. निजी कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई है. आज एलजी की बैठक में इसका निर्णय लिया गया है.
#WATCH | Civil Lines area of Delhi flooded, latest visuals from the area.
Several areas of the city are reeling under flood and water-logging as the water level of river Yamuna continues to rise following heavy rainfall and the release of water from Hathnikund Barrage. pic.twitter.com/UecZsfIBwb
— ANI (@ANI) July 13, 2023
2. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अनुसार, बाढ़ के बीच दिल्ली में पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है. बाढ़ के कारण वजीराबाद, चंद्रवाल और ओखला में मौजूद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है. सीएम का कहना है कि जलस्तर में कमी के बाद इन प्लांट को दोबारा आरंभ किया जाएगा.
3. सीएम ने पार्टी कार्यकर्ता, विधायकों और मंत्रियों को लोगों की सहायता करने के निर्देश दिए हैं.
#WATCH | Flood water enters Sushruta Trauma Centre at Metcalf Road in Delhi https://t.co/mdpxzTrn0h pic.twitter.com/SFvgmIt2pE
— ANI (@ANI) July 13, 2023
4. यमुना का जलस्तर बढ़ने की वजह से यातायात में बदलाव किया गया है. वहीं भारी वाहनों का राजधानी में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. सिंघू बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर पर भारी वाहनों को रोक दिया गया है.
5. बताया जा रहा है कि ओल्ड रेल ब्रिज पर जलस्तर 208 मीटर के ऊपर पहुंंच चुका है. दिल्ली में अगर जलस्तर बढ़ता है तो ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
6. दिल्ली सरकार ने आम जनता से अपील की है कि ज्यादा जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकलें. सड़कों पर जाम की स्थिति है और पानी मुख्य बाजारों तक पहुंच चुका है.
7. यमुना का पानी निगमबोध घाट तक पहुंच जाने के बाद MCD ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. अंतिम संस्कार के लिए किसी और श्मशान घाट का उपयोग करें. दिल्ली सरकार ने यमुना से सटे क्षेत्र और निचले इलाकों से लोगों को निकालकर टेंट में शिफ्ट कर दिया है.
#WATCH | A Police van stuck in flood-water near Kashmere Gate area in Delhi. pic.twitter.com/fqtDCNFcTQ
— ANI (@ANI) July 13, 2023
8. दिल्ली में बिगड़ते हालात को संभालने के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं. खासकर निचले क्षेत्रों में इन्हें तैनात किया गया है. दिल्ली के प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीमें मुस्तैद हैं. बचाव कर्मी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं.
9. पुरानी दिल्ली में बने रेल ब्रिज को बंद कर दिया गया है. इसे लोहा पुल भी कहा जाता है. इनके ऊपर से ट्रेनें गुजरा करती हैं. यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल ब्रिज पर आवाजाही पर रोक लगाई गई है.
#WATCH | Flood water reaches the Red Fort in Delhi. Drone visuals show the extent of the situation there. pic.twitter.com/q2g4M7yDMP
— ANI (@ANI) July 13, 2023
10. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइडरी जारी की है. बाढ़ के कारण आईपी फ्लाईओवर और चंदगी राम अखाड़े के बीच महात्मा गांधी मार्ग, कालीघाट मंदिर और दिल्ली सचिवालय के बीच महात्मा गांधी मार्ग पर ट्रैफिक पर असर पड़ा है. वजीराबाद ब्रिज और रिंग रोड पर पानी जमा हो चुका है.
Source : News Nation Bureau