दिल्ली में हो रही लगातार बारिश और मकान निर्माण में हो रही एमसीडी की लापरवाही का दुष्परिणाम शनिवार रात देखने को मिला। जब पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में देर रात तीन मंज़िला इमारत ढह गई।
इस इमारत के ढहने से कई लोग मलबे में दब गए हैं, हालांकि अब तक 5 लोगों को निकाला गया है। कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका की वजह से राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।
इस घटना में 1 शख़्स गंभीर रुप से घायल है जिसे इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इलाके में रह रहे लोगों का आरोप है कि इमारत काफी पुरानी थी और इसकी हालात भी ख़राब थी। लोगों ने नगर निगम में कई बार इस को लेकर शिकायत भी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और परिणामस्वरुप इमारत ढ़ह गई।
आईसीसी महिला वर्ल्डकप: आज होगी भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत
Source : News Nation Bureau