Advertisment

दिल्ली में आज हो सकती है बारिश, शीतलहर का नामोनिशां नहीं

पिछले 11 सालों में दिसंबर के पहले दो हफ्ते में शीतलहर नहीं चली है. आखिरी बार 2014 में 1 दिन के लिए राजधानी में शीतलहर का मौसम रहा था.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Delhi Weather

11 साल बाद दिसंबर के पहले पखवाड़े में शीतलहर का नाम नहीं.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को शाम या रात में बहुत हल्की बारिश या बूंदा बांदी के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 22 डिग्री सेल्सियस और 9 डिग्री तक रहने की संभावना है. 19 दिसंबर को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक होने संभावना है. वहीं अगले कुछ दिनों में शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक गिरने की संभावना है. सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्रता 90 प्रतिशत दर्ज की गई है. हालांकि दिसंबर का एक पखवाड़ा बीत जाने के बावजूद दिल्ली में अभी तक शीतलहर नहीं शुरू हुई है. 

गौरतलब है कि पिछले 11 सालों में दिसंबर के पहले दो हफ्ते में शीतलहर नहीं चली है. आखिरी बार 2014 में 1 दिन के लिए राजधानी में शीतलहर का मौसम रहा था. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि शुक्रवार से तापमान में गिरावट शुरू होगी, लेकिन वे जल्दी ही शीतलहर आते हुए नहीं देख रहे हैं. दिसंबर का दूसरा हफ्ता खत्म हो रहा है और तापमान सामान्य ही है. आईएमडी के दिल्ली में दिसंबर के पहले दो सप्ताह में शीतलहर नहीं दिखी है और ये पिछले 11 साल से जारी है. 2015 और 2017 में तो दिल्ली में एक भी शीतलहर का दिन नहीं रहा था.

इस बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) द्वारा सुबह 9.30 बजे 337 पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) दर्ज करने के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में आ गई. सुबह 9.30 बजे हवा में पीएम10 और पीएम2.5 प्रदूषकों का स्तर खराब और बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. 2011-2020 तक दिसंबर में कुल 24 दिन शीतलहर के दर्ज किए गए. 2018 में 8 दिन शीतलहर दर्ज की गई. 2020 में 6, 2019 में 3, 2013 में दो और 2014 में केवल एक दिन शीतलहर का मौसम दर्ज हुआ.

HIGHLIGHTS

  • 11 सालों बाद दिसंबर के पहले पखवाड़े शीतलहर नहीं
  • आज दिल्ली में हो सकती है हल्की बारिश, रहेगी बदली
  • शुक्रवार से तापमान में गिरावट आने के आसार
delhi temperature Cold Wave दिल्ली बारिश Showers तापमान शीतलहर
Advertisment
Advertisment