देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मालवीय नगर में एक लड़की पर रॉड से हमला किया गया है. लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है. जानकारी के मुताबिक, मालवीय नगर के अरविंदो कॉलेज के बाहर एक लड़के और लड़की के बीच बहस हुई. इसके बाद लड़के ने रॉड से हमला कर दिया. लड़की के सिर से खून बहने लगे और लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशान शुरू कर दिया है. साथ ही सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है. वारदात की जांच खुद डीसीपी साउथ कर रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि लड़के और लड़की दोनों दोस्त थे. थोड़ी देर पहले दोनों के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई और लड़के ने वारदात को अंजाम दे दिया.
डाबरी में महिला की हत्या
इससे पहले 27 जुलाई (गुरुवार) को राजधानी दिल्ली के डाबरी इलाके में एक शख्स ने महिला को गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आरोपी और महिला एक दूसरे को पहले से जानते थे.
दिल्ली असुरक्षित- स्वाति मालवीय
दिल्ली में बढ़ते क्राइम पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालवीय ने कहा कि दिल्ली बेहद असुरक्षित हो गई है. दिल्ली में रहना मुश्किल हो रहा है. एक के बाद एक वारदात से दिल्ली असुरक्षित होती जा रही है. उन्होंने ट्वीट किया- दिल्ली में जहां एक महिला को उसके घर के बाहर गोली मार दी जाती है. वहीं, दूसरी तरह मालवीय नगर जैसे पॉश इलाके में लड़की को रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया जाता है. दिल्ली बेहद असुरक्षित है. किसी को फर्क नहीं पड़ता.
Source : News Nation Bureau