Advertisment

24 रुपये प्रति किलो के दाम पर प्याज बेचेगी दिल्ली सरकार, शहर में लगेंगे 2.1 लाख स्ट्रीट लाइट

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार प्याज खरीद रही है और कोशिश कर रही है कि वे शहर की जनता को 24 रुपये प्रति किलो के दाम पर प्याज बेचेंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
arvind kejriwal

फाइल फोटो- अरविंद केजरीवाल

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्याज के बढ़ते दामों से त्रस्त शहरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं. केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली की जनता को सस्ते दामों पर प्याज उपलब्ध कराएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार प्याज खरीद रही है और कोशिश कर रही है कि वे शहर की जनता को 24 रुपये प्रति किलो के दाम पर प्याज बेचेंगे.

ये भी पढ़ें- असम: बस और टेम्पो के बीच भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत, कई घायल

दिल्ली सरकार मोबाइल वैन के जरिए देश की राजधानी में जगह-जगह सस्ते दामों पर प्याज बेचेगी. दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों को सस्ते दामों पर प्याज मुहैया कराने के लिए निविदाएं भी मंगवाए हैं. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्याज की खुदरा कीमतें 60 से 70 रुपये प्रति किलो है. जबकि आजादपुर मंडी में प्याज का थोकभाव 50 रुपये किलो है.

ये भी पढ़ें- PKL 7: प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी दबंग दिल्ली, बंगाल वॉरियर्स ने भी बनाई जगह

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत पूरी दिल्ली में 2 लाख 10 हजार स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी स्ट्रीट लाइटें सनलाइट सेंसर से नियंत्रित की जाएंगी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

arvind kejriwal delhi cm arvind kejriwal Delhi government Onions Price onions price in delhi onions price in delhi today
Advertisment
Advertisment