दिल्ली सरकार ने छठ महापर्व को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. पर्व को लेकर अधिकारियों और जिलाधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में सीएम आतिशी भी मौजूद थीं. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंतिम समय की अफरातफरी से बचने के लिए छठ महापर्व को लेकर जरूरी तैयारियां शुरू कर दी जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार भी समस्या का सामना न करना पड़े.
छठ घाटों को लेकर तैयारियां आरंभ कर दें: आतिशी
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि छठ महापर्व लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का पर्व है. ऐसे में त्योहार हर्षोल्लास के साथ मन सके और श्रद्धालु को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इस लिए दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि इसकी तैयारियों में किसी तरह की कोई कमी न हो. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी जिलाधिकारी अपने जिलों में छठ घाटों को लेकर तैयारियां आरंभ कर दें. इसके साथ ही अधिकारी स्थानीय छठ पूजा समितियों के साथ बैठकें करना आरंभ करके पूजा के सफल आयोजन को लेकर उनके सुझाव लें. इसी के तहत तैयारियां करें.
ये भी पढ़ें: IndiGo: एअर इंडिया के बाद इंडिगो के दो विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी
1,000 से ज्यादा छठ तैयार करवाएगी
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि इस साल भी दिल्ली सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर पूरी दिल्ली में 1,000 से ज्यादा छठ घाट तैयार करवाएगी. इस तरह से श्रद्धालु अपने घर के पास ही छठी मइयां की उपासना कर सकेंगे. सभी छठ घाटों पर साफ पानी, टेंट, बिजली, शौचालय, सुरक्षा, मेडिकल सुविधा, पॉवर बैकअप, सीसीटीवी कैमरा समेत सभी जरूरी व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को छठ घाटों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया.
श्रद्धालुओं की सुविधा में बनाए जाएंगे छठ घाट के मॉडल
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार इस वर्ष श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर हर विधानसभा में एक बड़ा और मॉडल छठ घाट तैयार करवा रही है. यहां पर दिल्ली सरकार की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.