दिल्ली के निरंकारी मैदान पर किसानों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने अपने विधायक एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा को बुराड़ी पहुंचकर स्वयं व्यवस्था का जायजा लेने के भी आदेश दिए हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
farmers

कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कृषि कानून के विरोध में हरियाणा और पंजाब से दिल्ली आ रहे किसानों को बुराड़ी के निरंकारी मैदान में प्रदर्शन करने की इजाजत दे दी गई है. किसानों को निरंकारी मैदान में प्रदर्शन की इजाजत देने के फैसले को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने किसानों के लिए बेसिक आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार सबसे पहले किसानों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था कर रही है. दिल्ली सरकार ने अपने विधायक एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा को बुराड़ी पहुंचकर स्वयं व्यवस्था का जायजा लेने के भी आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के लिए दबाव बना रहा था गांव का लड़का, लड़की ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या

दिल्ली सरकार ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा, "राघव चड्ढा, दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष, शुक्रवार शाम निरंकारी ग्राउंड, बुराड़ी का दौरा करेंगे. अनुमोदित विरोध स्थल पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. यहां पानी के टैंकर तैनात किए जा रहे हैं. उसी की तैयारियों को देखने के लिए डीजेबी के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा धरना स्थल पर जा रहे हैं."

ये भी पढ़ें- हाईटेंशन तार की चपेट में आई बस में लगी आग, 3 की मौत और 6 घायल

आम आदमी पार्टी विधायक व दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा, "किसानों को उनकी बात रखने का हक है और उनके साथ किसी मुजरिम की तरह बर्ताव नहीं किया जा सकता है." दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के 9 स्टेडियमों को अस्थाई जेल बनाने की अनुमति मांगी थी. हालांकि केजरीवाल सरकार ने पुलिस की अपील ठुकरा दी. दिल्ली सरकार ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए किसानों का समर्थन किया है. राज्य सरकार का कहना है कि किसानों की मांग जायज है और उन्हें प्रदर्शन करने का अधिकार है.

किसानों का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "केंद्र सरकार के तीनों खेती कानून किसान विरोधी हैं. ये कानून वापस लेने की बजाय किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है, उन पर वॉटर कैनन चलाया जा रहा है. किसानों पर ये जुल्म बिलकुल गलत है. शांतिपूर्ण प्रदर्शन उनका संवैधानिक अधिकार है."

Source : News Nation Bureau

Delhi News farmers-protest farmers-protest-in-delhi farmers-protest-live-updates delhi Nirankari Ground
Advertisment
Advertisment
Advertisment