दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक साहसिक फ़ैसला लिया है। 1 जनवरी से अगले एक महीने तक डीटीसी और क्लस्टर बसों में किराए का एक ही स्लैब होगा। नए ऐलान के बाद से सभी नॉन एसी बसों का किराया 5 रुपये और एसी बसों के किराया केवल 10 रुपये देना होगा।
जी हां बिलकुल ठीक सुना आपने, चाहे दिल्ली हो या उससे सटा हुआ कोई इलाक़ा। भले ही आप लंबी दूरी का सफर क्यों न कर रहे हो लेकिन किराया महज 5 रूपये और 10 रूपये ही देने होगें।
अभी नॉन एसी बसों में दूरी के हिसाब से 5, 10 और 15 रुपये का किराया लगता है। एसी बसों में 10 से लेकर 25 रुपये तक किराया देना होता है। लेकिन जनवरी महीने में सिर्फ 5 और 10 रुपये ही किराया देना होगा। यह फैसला नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद आदि जाने वाली डीटीसी बसों पर भी लागू होगा।
फिलहाल यह स्कीम सिर्फ एक महीने ही चलेगी, बाद में जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने बताया कि जनवरी में ज्यादा ठंड के कारण प्रदूषण भी ज्यादा होता है। सरकार चाहती है कि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा यूज करें, अपनी गाड़ियां लेकर न निकलें, इसीलिए किराये घटाए गए हैं।
आपको बता दें कि 2011 में यूरोप में कुछ ऐसा ही फैसला लिया गया था जिसमे पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए उसके किराये में कमी की गयी थी। लेकिन ये सिर्फ़ वरिष्ठ नागरिकों के लिए किया गया था।
ज़ाहिर है दिल्ली सरकार का ये फैसला काफ़ी साहसिक है, ऐसे में सरकार को उम्मीद है की लोग पैसा बचाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करेंगे। जिससे सड़क पर निजी वाहन की संख्या में कमी आएगी और प्रदूषण का स्तर भी घटेगा।
Source : News Nation Bureau