ऑड-ईवन के दौरान डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री कर सकेंगे यात्रा

सोमवार से शुक्रवार (13-17 नवम्बर) तक जब दिल्ली की सड़को पर ऑड-ईवन नियम लागू होगा उस दौरान लोग मुफ्त में डीटीसी और क्लस्टर बस से यात्रा कर पाएंगे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
ऑड-ईवन के दौरान डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री कर सकेंगे यात्रा

डीटीसी बस में फ्री में होगी यात्रा

Advertisment

दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन के दौरान लोगों को राहत देने के लिए डीटीसी और कलस्टर बसों की यात्रा फ्री कर दी है।

यानी कि सोमवार से शुक्रवार (13-17 नवम्बर) तक जब दिल्ली की सड़को पर ऑड-ईवन नियम लागू होगा उस दौरान लोग मुफ्त में डीटीसी और क्लस्टर बस से यात्रा कर पाएंगे।

ज़ाहिर है दिल्ली सरकार इस फ़ैसले से लोगों को सार्वजनिक परिवहन के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है। 

बता दें कि दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में स्मॉग और प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच दिल्ली सरकार ने गुरुवार को 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन नियम लागू करने का फैसला किया है।

हालांकि, इस फैसले से दोपहिया और स्टीकर लगे सीएनजी गाड़ियों को छूट दी गई है। साथ ही महिलाओं को भी छूट दी गई है।

दिल्ली में फिर ऑड-ईवन, AAP ने कहा-राजनीति से बाज आए कांग्रेस-बीजेपी

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को कहा, 'दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर को पार कर गया है। इसलिए हम सम-विषम योजना फिर से ला रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि इस योजना की रूपरेखा पहले की तरह ही होगी।

मंत्री ने कहा, 'हमारे पास पूरे कार्यक्रम को डिजाइन करने के लिए अधिक समय नहीं है, इसलिए हम पहले दो चरणों के ही नियमों को लागू कर रहे हैं।'

सर्वोच्च अदालय ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को लेकर पर्यावरण निकाय पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) नियुक्त किया है और दिल्ली के उपराज्यपाल ने बुधवार को दिल्ली सरकार को सम-विषम कार योजना शुरू करने के निर्देश दिए थे।   

दिल्ली प्रदूषण: HC ने बताया, 'आपातकालीन स्थिति', कृत्रिम बारिश कराने का दिया सुझाव

Source : News Nation Bureau

delhi Delhi government DTC kejriwal Cluster Bus Oddeven
Advertisment
Advertisment
Advertisment