कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए आज से दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर भी सील, सिर्फ इन्हें मिलेगी इजाजत

गुरुग्राम के जिलाधिकारी और उपायुक्त अमित खत्री की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है इससे लोगों का आना जाना कम होगाय इसके लिए जरूरी है कि जो जहां काम करता है वहीं करग

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
delhi

आज से दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर भी सील( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

Advertisment

कोरोना संकट के चलते अब गुरुग्राम बॉर्डर को सील करने का फैसला लिया गया है. आज यानी शुक्रवार सुबह 10 बजे से दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर सील कर दिया गया है. ऐसे में सिर्फ उन लोगों को आने-जाने की इजाजत होगी जिनके पाल गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया पास होगा. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. गुरुग्राम के जिलाधिकारी और उपायुक्त अमित खत्री की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है इससे लोगों का आना जाना कम होगाय इसके लिए जरूरी है कि जो जहां काम करता है वहीं रहे.

किन लोगों को मिलेगी एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकारी अधिकारी या कर्मचारी, पीएमओ, केंद्रीय गृह मंत्रालय, वित्त, रक्षा, डाक विभाग, आपदा प्रबंधन और प्रारंभिक चेतावनी देने वाली एजेंसियां, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों या कर्मचारियों को आईकार्ड दिखाने पर आने जाने की इजाजत होगी. हालांकि इन लोगों को अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करनी होगी और इसका इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा एंट्री के समय थर्मल स्कैनिंग की जाएगी और रोग सूचक स्क्रीनिंग भी की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान जिनमें कुछ भी लक्षण दिखाई देंगे, उनके लिए रैपिड टेस्टिंग की सुविधा होगी.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus corona corona news Delhi-Gurugram border
Advertisment
Advertisment
Advertisment